फाइनेंशियल सर्विसेस इंडस्ट्रीज की लॉर्जकैप कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company) ने कल यानी 19 जुलाई 2022 को अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। जिसके अनुसार कंपनी के मुनाफे में 80% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
वहीं कल आये कंपनी के शानदार नतीजों के बाद आज इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली। आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को सुबह करीब 10.57 बजे के दौरान एनएसई पर शेयर 2.81 प्रतिशत या 35.45 अंक नीचे गिरकर 1234.20 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए ICICI LOMBARD का नेट प्रॉफिट 80 प्रतिशत बढ़कर 349 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 194 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए ICICI LOMBARD का ग्रॉस प्रीमियम 30 प्रतिशत बढ़कर 5530 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4267 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए ICICI LOMBARD का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 317 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का ऑपेरिटिंग प्रॉफिट 54 करोड़ रुपये रहा था।
CREDIT SUISSE की ICICI LOMBARD पर राय
CREDIT SUISSE ने ICICI LOMBARD पर राय व्यक्त करते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट 1430 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ग्रोथ में तेजी देखने को मिली है। कंपनी का अर्निंग आउटलुक बेहतर दिखाई दिया है। वहीं FY23-25 के दौरान सालाना 23% EPS संभव नजर आ रहा है।
इससे पहले इसी महीने ICICI Lombard ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 5 रुपये की दर से डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 29 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर ICICI LOMBARD का स्टॉक 4.22 प्रतिशत या 53.65 अंक नीचे 1216.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)