सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स (AMBUJA CEMENTS) के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। अंबुजा सीमेंट ने कल यानी 19 जुलाई 2022 को अपने Q2 नतीजे जारी किये। इसके अनुसार कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में 18% से ज्यादा का उछाल नजर आया। हालांकि दूसरी तिमाही के दौरान मार्जिन पर दबाव देखने को मिला।
आज बाजार खुलने के बाद सुबह करीब 10 बजे एनएसई पर ये सीमेंट स्टॉक 0.54 प्रतिशत या 2 अंक नीचे 369 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।
सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 44.9% बढ़कर 1,047.90 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 650 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 723.1 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 18.5% बढ़कर 3993.45 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 3925 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3371.2 करोड़ रुपये रहा था।
BROKERAGES ON AMBUJA CEMENTS
BofA Sec की AMBUJA CEMENTS पर राय
BofA Sec ने AMBUJA CEMENTS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके टारगेट घटाकर 410 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी बनी रहेगी। कच्चे माल की लागत की वजह से EBITDA/Tonne में गिरावट देखने को मिली।
Jefferies की AMBUJA CEMENTS पर राय
Jefferies ने AMBUJA CEMENTS पर होल्ड कॉल दी है। उन्होने इसके शेयर का लक्ष्य 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसके EBITDA में उम्मीद से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। कंपनी CY23 में इंडस्ट्री ग्रोथ के लिहाज से अंडरपरफॉर्म कर सकती है। सीमेंट की कीमतें ऊंची लागत के मुकाबले कमजोर पड़ रही हैं। इन्होंने CY22/CY23 के लिए अनुमानों में 7%/3% की कटौती की है।
Citi की AMBUJA CEMENTS पर राय
Citi ने AMBUJA CEMENT पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट भी 400 रुपये से घटाकर 340 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री के लिए लागत में बढ़ोत्तरी पीक पर पहुंच गई है। अडानी के ट्रांजेक्शन के बाद वैल्यूशन करेक्ट होना चाहिए।
CS की AMBUJA CEMENTS पर राय
CS ने AMBUJA CEMENT पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लक्ष्य को 410 रुपये से घाटकर 335 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वॉल्यूम ग्रोथ 15 प्रतिशत रहने के साथ नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी के EBITDA/Tonne में CY23/24 में सुधार देखने को मिल सकता है।
आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर AMBUJA CEMENTS का स्टॉक 0.84 प्रतिशत या 3.10 अंक नीचे 367.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)