Credit Cards

TCS समेत इन 10 स्टॉक्स पर अगले हफ्ते रहेगी नजर; डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की है रिकॉर्ड डेट

Stock Split, Bonus Issue and Dividend Stocks: यह कारोबारी हफ्ता तो बीत गया और अब बात करते हैं अगले कारोबारी हफ्ते की अहम हलचलों की। 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते टीसीएस (TCS) और टाटा इंवेस्टमेंट (Tata Investment) समेत दस ऐसे स्टॉक्स पर नजर रहेगी, जिनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस की रिकॉर्ड डेट है। चेक करें पूरी लिस्ट

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांटती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू दोनों में निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन भाव भी एडजस्ट हो जाते हैं तो वैल्यू पर कुछ असर नहीं पड़ता है। हालांकि स्टॉक स्प्लिट में शेयरों की फेस वैल्यू स्प्लिट के रेश्यो के हिसाब से कम हो जाती है।

Stock Split, Bonus Issue and Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 9 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय की गई है। इसका मतलब हुआ कि इस स्टॉक पर अगले हफ्ते भी नजर रहेगी। सिर्फ टीसीएस ही नहीं, अगले कारोबारी हफ्ते ऐसे और स्टॉक्स पर नजर रहेगी, जिनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है, जिनमें से 10 के बारे में बताया जा रहा है।

डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांटती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू दोनों में निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन भाव भी एडजस्ट हो जाते हैं तो वैल्यू पर कुछ असर नहीं पड़ता है। हालांकि स्टॉक स्प्लिट में शेयरों की फेस वैल्यू स्प्लिट के रेश्यो के हिसाब से कम हो जाती है।

ये कंपनियां बांट रही डिविडेंड

Tata Consultancy Services (TCS)


सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टीसीएस ने हर शेयर पर ₹11 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय किया है।

Anand Rathi Wealth

आनंद राठी वेल्थ ने अभी डिविडेंड का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर फिक्स कर दी गई है। डिविडेंड पर फैसला सोमवार 13 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ होगा।

बोनस बांट रही यह कंपनी

Concorn Control Systems

कॉनकॉर्न अपने शेयरहोल्डर्स को पांच शेयरों पर तीन शेयर बोनस में देगी। 3:5 के रेश्यो में इस बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। ये बोनस शेयर 17 अक्टूबर को एलॉट होंगे और इनकी ट्रेडिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

इन कंपनियों के शेयर होंगे स्प्लिट

Gokul Agro Resources

गोकुल एग्रो रिसोर्सेज के 1:2 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर फिक्स की गई है।

Tata Investment Corporation

टाटा की टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयरों को दस हिस्से में तोड़ रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर फिक्स की गई है।

Rolex Rings

रोलेक्स रिंग्स ने ₹10 की फेस वैल्यू एक शेयर को ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ने यानी 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर फिक्स की है।

AB Infrabuild

एबी इंफ्राबिल्ड के 1:10 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर फिक्स की गई है।

Sunrakshakk Industries India

सनरक्षक इंडस्ट्रीज ने 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर है।

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems

नर्दमाद मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स का ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटेगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर फिक्स की गई है।

Welcure Drugs ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट दोनों का किया ऐलान

वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मा ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट, दोनों का ऐलान किया जिनकी रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर है। कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर को ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ेगी तो हर 10 शेयर पर एक शेयर बोनस में भी मिलेंगे।

Gainers & Losers: Yes Bank, Tata Elxsi और ixigo समेत इन 10 शेयरों में क्यों रही तेज हलचल; वीकेंड बना शानदार

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।