Stock Split, Bonus Issue and Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 9 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय की गई है। इसका मतलब हुआ कि इस स्टॉक पर अगले हफ्ते भी नजर रहेगी। सिर्फ टीसीएस ही नहीं, अगले कारोबारी हफ्ते ऐसे और स्टॉक्स पर नजर रहेगी, जिनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है, जिनमें से 10 के बारे में बताया जा रहा है।
डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांटती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू दोनों में निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन भाव भी एडजस्ट हो जाते हैं तो वैल्यू पर कुछ असर नहीं पड़ता है। हालांकि स्टॉक स्प्लिट में शेयरों की फेस वैल्यू स्प्लिट के रेश्यो के हिसाब से कम हो जाती है।
ये कंपनियां बांट रही डिविडेंड
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टीसीएस ने हर शेयर पर ₹11 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय किया है।
आनंद राठी वेल्थ ने अभी डिविडेंड का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर फिक्स कर दी गई है। डिविडेंड पर फैसला सोमवार 13 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ होगा।
कॉनकॉर्न अपने शेयरहोल्डर्स को पांच शेयरों पर तीन शेयर बोनस में देगी। 3:5 के रेश्यो में इस बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। ये बोनस शेयर 17 अक्टूबर को एलॉट होंगे और इनकी ट्रेडिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
इन कंपनियों के शेयर होंगे स्प्लिट
गोकुल एग्रो रिसोर्सेज के 1:2 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर फिक्स की गई है।
Tata Investment Corporation
टाटा की टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयरों को दस हिस्से में तोड़ रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर फिक्स की गई है।
रोलेक्स रिंग्स ने ₹10 की फेस वैल्यू एक शेयर को ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ने यानी 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर फिक्स की है।
एबी इंफ्राबिल्ड के 1:10 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर फिक्स की गई है।
Sunrakshakk Industries India
सनरक्षक इंडस्ट्रीज ने 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर है।
Narmada Macplast Drip Irrigation Systems
नर्दमाद मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स का ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटेगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर फिक्स की गई है।
Welcure Drugs ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट दोनों का किया ऐलान
वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मा ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट, दोनों का ऐलान किया जिनकी रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर है। कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर को ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ेगी तो हर 10 शेयर पर एक शेयर बोनस में भी मिलेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।