Credit Cards

Gainers & Losers: Yes Bank, Tata Elxsi और ixigo समेत इन 10 शेयरों में क्यों रही तेज हलचल; वीकेंड बना शानदार

Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार दूसरे दिन ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज यस बैंक (Yes Bank), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) और इक्सिगो (ixigo) की पैरेंट कंपनी ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 16:23
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 328.72 प्वाइंट्स यानी 0.40%% की बढ़त के साथ 82,500.82 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.55 प्वाइंट्स यानी 0.41% के उछाल के साथ 25,285.35 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹24.01 (+7.09%)
18 करोड़ शेयरों के हैवी ट्रेडिंग वॉल्यूम पर यस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.39% उछलकर ₹24.30 के एक साल के हाई पर पहुंच गए। इतने शेयरों का लेन-देन इसके 20-दिनों के औसत 3.2 करोड़ शेयरों से काफी अधिक है।

ixigo (Le Travenues Technology) । मौजूदा भाव: ₹318.75 (+1.90%)
डच टेक निवेशक प्रोसुस ने ₹1295 करोड़ के निवेश से इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी में 10.1% हिस्सेदारी हासिल की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.84% उछलकर ₹321.70 पर पहुंच गए।

Natco Pharma । मौजूदा भाव: ₹844.55 (+3.81%)
दिल्ली हाईकोर्ट ने नाटको फार्मा को स्विटजरलैंड की दवा कंपनी रोश (Roche) की स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) दवा रिसडिप्लाम की जेनेरिक दवा भारत में बेचने की मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.04% उछलकर ₹862.65 पर पहुंच गए।

Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹432.85 (+0.73%)
सोना बीएलडब्ल्यू ने जर्मनी की न्यूरा रोबोटिक्स के साथ मिलकर भारत समेत अन्य बाजारों के लिए एडवांस्ड ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी को लेकर एमओयू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.35% उछलकर ₹448.40 पर पहुंच गए।

CAMS । मौजूदा भाव: ₹3866.00 (+0.88%)
आज स्टॉक स्प्लिट के ऐलान से पहले कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.45% उछलकर ₹3887.85 पर पहुंच गए।

Capacite Infraprojects । मौजूदा भाव: ₹285.60 (+2.15%)
फास्ट ट्रैक बिल्डिंग बनाने के लिए आईआईटी बॉम्बे से ₹542.37 करोड़ के ऑर्डर पर कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.24% उछलकर ₹288.65 पर पहुंच गए।

Subex । मौजूदा भाव: ₹13.17 (+9.93%)
सुबेक्स ने एशिया पैसेफिक में एक दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के साथ पांच साल के लिए $167 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया तो इसके शेयर आज 10% उछलकर ₹13.17 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इस एग्रीमेंट के तहत सुबेक्स अपने हाइपरसेंस प्लेटफॉर्म के जरिए टेलीकॉम कंपनी के रेवेन्यू और फ्रॉड मैनेजमेंट की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी।

Tata Elxsi । मौजूदा भाव: ₹5406.80 (-2.98%)
सितंबर तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजे के बाद टाटा एलेक्सी पर ब्रोकरेज फर्मों का इसके शेयरों को लेकर सतर्क रुख बना हुआ है और अधिकतर ने फिर से सेल रेटिंग दी है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 3.20% टूटकर ₹5395.00 पर आ गए।

Elecon Engineering । मौजूदा भाव: ₹556.20 (-8.01%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रॉफिट ग्रोथ सुस्त रही और ₹87.72 करोड़ पर स्थिर रही तो इसके झटके से इलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.03% फिसलकर ₹544.00 पर आ गए। इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 13.77% उछलकर ₹578.13 करोड़ पर पहुंच गया।

Story continues below Advertisement

Torrent Pharma । मौजूदा भाव: ₹3537.10 (-0.34%)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई ने जेबी केमिकल्स और टोरेंट फार्मा के बीच एग्रीमेंट को लेकर प्रतिस्पर्धा से जुड़ी चिंता जताई तो टोरेंट फार्मा के शेयर आज इंट्रा-डे में 0.77% टूटकर ₹3521.75 पर आ गए।