Stock market news : सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश, क्या रहेगी कामयाब?

Stock market news : फेडरल बैंक और टाइटन में खरीदारी दिख रही है। वहीं, नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल 6 परसेंट टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Sensex Today : नए ऑर्डर के दम पर सोलार इंडस्ट्रीज में तेजी आई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से LG इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट मजबूत हुआ है। साथ ही कॉनकॉर में भी रौनक है

Market today : नीचे खुलने के बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आ गया है। फिलहाल ये 65.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25,976 के आसपास कारोबार कर रहा है। इंफोसिस, TCS, HCL TECH और HUL से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में दबाव दिख रहा है। मिडकैप भी हरे निशान में लौट आया है।

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद में IT शेयरों में जोरदार खरीदारी आई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा है। PERSISTENT 3 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही LTIM और कोफोर्ज भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं। वहीं मदरसन और सोना BLW जैसी चुनिंदा ऑटो एंसिलरीज़ में भी जोरदार तेजी है।

नए ऑर्डर के दम पर सोलार इंडस्ट्रीज में तेजी आई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से LG इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट मजबूत हुआ है। साथ ही कॉनकॉर में भी रौनक है। फेडरल बैंक और टाइटन में खरीदारी दिख रही है। वहीं, नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल 6 परसेंट टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा। उधर 5 दिनों में 90 फीसदी उछलने के बाद ग्रो में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।


अब बाजार में क्या हो रणनीति

चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर का कहना है कि चुनिंदा शेयरों में बाय-ऑन-डिप्स अप्रोच अपना सही रहेगा। टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस और रैली पर थोड़ी प्रॉफिट-बुकिंग की भी सलाह होगी। हितेश टेलर ने आगे कहा कि नई लॉन्ग पोजीशन तभी लेनी चाहिए जब निफ्टी 26,100 को आसानी से पार कर जाए। इसके साथ ही ग्लोबल फैक्टर्स और टेक्निकल इंडिकेटर्स पर भी पैनी नज़र रखनी चाहिए।

 

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।