Credit Cards

HUL का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी, अब जानिये ब्रोकरेज फर्मों की इस एफएमसीजी स्टॉक पर निवेश राय

MS का कहना है कि महंगाई के चलते HUL पर दूसरी तिमाही में भी मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
CLSA की HUL पर राय देते हुए कहा है कि इसके प्रीमियम सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन नजर आ सकता है

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 6% रही जबकि इसके 2 से 3% रहने का अनुमान था। हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री कमजोर रही। नतीजे जारी करते हुए मैनेजमेंट ने कहा कि आगे डिमांड में सुस्ती देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मार्जिन पर दबाव की आशंका भी है। कंपनी का मुनाफा 11% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2289 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2175 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2061 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी की आय 19.8 प्रतिशत बढ़कर 14272 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 13350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 11915 करोड़ रुपये रही थी।


नतीजों के बाद जानते हैं स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेज की निवेश राय

BROKERAGES ON HUL

CITI की HUL पर निवेश राय

CITI ने HUL पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट 2920 रुपये तक बढ़ाया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसका अर्निंग अनुमान 1-5% बढ़ाया है। ये मैक्रो अनिश्चितताओं से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। इसके साथ कंपनी का सभी फंक्शन में डिजिटलाइजेशन पर फोकस बढ़ रहा है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

CLSA की HUL पर राय

CLSA ने HUL पर राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2660 रुपये निर्धारित किया है। उनका कहना है कि मजबूत टॉपलाइन अनुमान से अधिक रही। वहीं तीसरी तिमाही से धीरे-धीरे मार्जिन में रिकवरी की भी उम्मीद है। कंपनी के प्रीमियम उत्पाद में बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। ये इस सेगमेंट हमारा पसंदीदा स्टॉक बना रहता है।

MS की HUL पर निवेश राय

MS ने HUL पर निवेश राय देते हुए कहा कि इस पर उन्होंने इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसके लिए उन्होंने 2230 रुपये लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। वहीं महंगाई के चलते दूसरी तिमाही में भी मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है। महंगाई काबू में आने पर कंपनी की मार्जिन को सहारा मिल सकता है लेकिन ये तीसरी तिमाही के पहले संभव नजर नहीं आ रहा है।

आज यानी कि 20 जुलाई 2022 को बाजार बंद होने पर HUL का स्टॉक 1.42 प्रतिशत या 36.55 अंक ऊपर 2604.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।