Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
PARAG MILK FOODS द्वारा 10 अगस्त को प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी करने पर विचार हो सकता है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. ICICI LOMBARD <GREEN>

Q1 में शानदार नतीजे, मुनाफा 80% और ग्रॉस प्रीमियम 30% बढ़ा


2. PARAG MILK FOODS <GREEN>

10 अगस्त को प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी करने पर विचार संभव

3. VEDANTA <GREEN>

Vedanta ने 19.5 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

4. GOODYEAR <GREEN>

डिविडेंड की एक्स-डेट कल, कुल डिविडेंड 100 रुपये प्रति शेयर

5. TECH MAHINDRA <GREEN>

डिविडेंड की एक्स-डेट कल, कुल डिविडेंड 30 रुपये प्रति शेयर

6. PNB HOUSING <GREEN>

SEBI के साथ प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी करने का मामला निपटाया

7. ICICI BANK <GREEN>

बेहतर ग्लोबल संकेतों से शेयर में तेजी की उम्मीद

8. AXIS BANK <GREEN>

अच्छे ग्लोबल संकेतों का शेयर पर असर दिख सकता है

9. INFOSYS <GREEN>

अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों में जोरदार तेजी

10. TCS <GREEN>

US में टेक शेयरों में तेजी, Nasdaq 3% से ज्यादा उछला

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1-IOC (Green)

फ्यूल एक्सपोर्ट पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटी

2-HPCL (Green)

फ्यूल एक्सपोर्ट पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटी

3-BPCL (Green)

डीजल 2/लीटर, पेट्रोल पर टैक्स में 6/लीटर की कटौती

4-ONGC (Green)

घरेलू क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में 27% कटौती

5-OIL (Green)

घरेलू क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में 27% कटौती

6-HOEC (Green)

घरेलू क्रूड उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स घटकर 17,000 रुपये/टन

7-CHENNAI PETRO (GREEN)

विंडफॉल टैक्स 27% घटकर 17000 रुपये/टन

8-MRPL (GREEN)

विंडफॉल टैक्स 27% घटकर 17000 रुपये/टन

9-BIRLASOFT (GREEN)

Birlasoft के शेयर में शॉर्ट-कवरिंग संभव

10-CMS INFO SYSTEMS (GREEN)

सिस्टम में कैश बढ़ने का फायदा होगा

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।