Credit Cards

Tata Stocks: टाटा ग्रुप के इस शेयर में 15% की जोरदार उछाल, AI डेटा सेंटर में छलांग लगा सकती हैं कंपनी

Tata Group stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd) के शेयरों में शुक्रवार 10 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% तक उछलकर 1,948 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले छह कारोबारी दिनों में यह शेयर अब तक करीब 21 प्रतिशत तक बढ़ चुका है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Tata Group stocks: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 18.7 फीसदी की तेजी आई है

Tata Group stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd) के शेयरों में शुक्रवार 10 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% तक उछलकर 1,948 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले छह कारोबारी दिनों में यह शेयर अब तक करीब 21 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब टाटा ग्रुप की ही एक दूसरी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में घोषणा की कि वह आने वाले 5 से 7 सालों में 1 गीगावॉट के एआई डेटा सेंटर क्षमता विकसित करेगी।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि TCS की इस विस्तार योजना में टाटा कम्युनिकेशंस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कंपनी के पास बड़ा लैंड बैंक है और यह पहले से ही डेटा सेंटर-टू-डेटा सेंटर (DC-to-DC) कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस मुहैया करा रही है, जो TCS की एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर जरूरतों के लिए जरूरी होंगे।

मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशंस पहले से ही ऐसे सॉल्यूशंस विकसित कर रही है जो एंटरप्राइजेज, क्लाउड प्लेटफॉर्म्स और डेटा सेंटर्स को आसानी से जोड़ते हैं। यही कारण है कि कंपनी टाटा ग्रुप की AI और डेटा से जुड़ी महत्वाकांक्षाओं से बड़ा फायदा उठा सकती है।


टेक्निकल चार्ट्स पर भी मजबूत संकेत

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर टेक्निकल चार्ट्स पर भी मजबूत दिख रहे हैं। यह शेयर अपनी सभे 8 प्रमुख मूविंग एवरेज (5-दिन से लेकर 200-दिन तक) के ऊपर कारोबार कर रहा है, जो शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है।

हालांकि इस बीच TCS के शेयर शुक्रवार को करीब 2% गिरकर बंद हुए। इससे यह संकेत मिलता है कि टीसीएस के सितंबर तिमाही नतीजे निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। फिर भी, TCS की AI रणनीति और भविष्य की योजनाओं ने टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों में निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

शुक्रवार को कारोबार के अंत में, टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर एनएसई पर 9.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,857.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 18.7 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹53,722.5 करोड़ पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- TCS समेत इन 10 स्टॉक्स पर अगले हफ्ते रहेगी नजर; डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की है रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।