शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
IIFL फाइनेंस की सहायक कंपनी ने अबू धाबी इनवेस्टमेंट एथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) की सहायक कंपनी को 2,200 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये।
बिजली उत्पादन कंपनी ने गुजरात के गांधार में 20 मेगावाट की गांधार सौर पीवी परियोजना (Gandhar Solar PV project) में से 10 मेगावाट की पहले पार्ट कैपासिटी के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की है।
प्राइवेट सेक्टर का बैंक फोकस में होगा क्योंकि निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 3,000 करोड़ रुपये तक की डेट सिक्योरिटीज को जारी करने को मंजूरी दी है।
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने GTID Solutions Development का अधिग्रहण करके मोबाइल POS सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशंस के कारोबार में प्रवेश किया है। GTID Solutions Development को खरीदने के लिए कंपनी 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
लेमन ट्री होटल्स ने कर्नाटक में नए होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये। कंपनी ने अपने ब्रांड 'लेमन ट्री होटल' के तहत कर्नाटक के हुबली में 65 कमरों के होटल के लिए एक समझौता किया है। होटल के मई 2023 तक चालू होने की उम्मीद है।
MEP Infrastructure Developers
प्रमोटर ए जे टोल्स ने कंपनी में खुले बाजार लेनदेन के जरिये 16.95 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 13.15 लाख इक्विटी शेयर बेचे। हालांकि संदीप कुमार हिसारिया ने उसी कीमत पर कंपनी में 15 लाख शेयर खरीदे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)