Credit Cards

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले एनटीसीपी, आरबीएल बैंक, आईआईएफएल फाइनेंस और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Aug 23, 2022 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
RBL Bank के निदेशक मंडल ने 3,000 करोड़ रुपये तक की डेट सिक्योरिटीज को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी करने को मंजूरी दी है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

IIFL Finance

IIFL फाइनेंस की सहायक कंपनी ने अबू धाबी इनवेस्टमेंट एथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) की सहायक कंपनी को 2,200 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये।

NTPC


बिजली उत्पादन कंपनी ने गुजरात के गांधार में 20 मेगावाट की गांधार सौर पीवी परियोजना (Gandhar Solar PV project) में से 10 मेगावाट की पहले पार्ट कैपासिटी के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की है।

RBL Bank

प्राइवेट सेक्टर का बैंक फोकस में होगा क्योंकि निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 3,000 करोड़ रुपये तक की डेट सिक्योरिटीज को जारी करने को मंजूरी दी है।

TVS Electronics

टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने GTID Solutions Development का अधिग्रहण करके मोबाइल POS सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशंस के कारोबार में प्रवेश किया है। GTID Solutions Development को खरीदने के लिए कंपनी 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने कर्नाटक में नए होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये। कंपनी ने अपने ब्रांड 'लेमन ट्री होटल' के तहत कर्नाटक के हुबली में 65 कमरों के होटल के लिए एक समझौता किया है। होटल के मई 2023 तक चालू होने की उम्मीद है।

MEP Infrastructure Developers

प्रमोटर ए जे टोल्स ने कंपनी में खुले बाजार लेनदेन के जरिये 16.95 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 13.15 लाख इक्विटी शेयर बेचे। हालांकि संदीप कुमार हिसारिया ने उसी कीमत पर कंपनी में 15 लाख शेयर खरीदे हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।