भारतीय बेचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में 15 जुलाई को साप्ताहिक आधार पर करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुए। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 721.06 अंक यानी 1.32 फीसदी टूटकर 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 171.4 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 16,049.2 के स्तर पर बंद हुआ।
आइए देखते हैं बाजार की आगे की चाल पर क्या है एनालिस्ट का अनुमान
Choice Broking के सुमित बगड़िया का कहना है कि शॉर्ट टर्म में मार्केट का ट्रेंड बुलिश रह सकता है लेकिन इसके साथ ही ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। निफ्टी को 15800 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 15600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसके लिए नीचे की तरफ 34000 पर सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 35500 पर रजिस्टेंस है। बाजार में आने वाले दिनों में दोनों तरफ एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में मेहनत की कमाई की सुरक्षा के लिए ऑप्शन की रणनीति ज्यादा बेहतर विकल्प होगी।
Samco Securities की अपूर्वा सेठ का कहना है कि बढ़ती महंगाई, ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी का डर कुछ ऐसे कारण हैं जिनके चलते सेंसेक्स -निफ्टी नियरटर्म में अस्थिर रह सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को करेंसी मार्केट पर भी नजर बनाए रखने की सलाह होगी क्योंकि रुपया 80.23 के अपने ऑल टाईम लो पर पहुंच चुका है। चूंकि इस समय नतीजों का मौसम पूरे जोश में है ऐसे में बाजार भागीदारों की नजर कंपनियों के नतीजों और उनके मैनेजमेंट की कमेंट्री पर रहेगी। आगे निफ्टी में हमें 15800 के ऊपर बने रहने की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में निफ्टी हमें आगे 17000 की तरफ जाता दिख सकता है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 15500 पर सपोर्ट और 16300 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि बाजार महंगाई , ब्याज दर , करेंसी और कमोडिटीज मोमेंट जैसे ग्लोबल मैक्रो फैक्टर्स पर प्रतिक्रिया देता रहेगा। अप्रैल जून 2022 तिमाही के नतीजों के शुरु होने के साथ ही हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले एक महीने में हमें बाजार में स्टॉक और सेक्टर स्पेशिफिक एक्शन ही देखने को मिलेगा।
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि आज खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी अपने कई टेक्निकल पैरामीटर के आसपास लड़खड़ाता नजर आया। पिछले कुछ कारोबारी से निफ्टी 16000 के आसपास चक्कर लगा रहा है। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने इनसाइड बार बनाया है जो मोमेंटम के थमने का संकेत दे रहा है। वहीं आवर्ली चार्ट से पता चलता है कि निफ्टी राइजिंग चैनल के ऊपरी छोर से निचले छोर की और फिसल गया है। अब निफ्टी के लिए 15850-15900 पर नियर टर्म सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर नीचे की तरफ यह सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी 15500 की तरफ भी जा सकता है। ट्रेडिंग के नजरिए से शॉर्ट टर्म में उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।
Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन कारोबार के अंत में यह हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। अब सोमवार को बाजार सबसे पहले बैकिंग दिग्गज HDFC Bank के नतीजों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा ग्लोबल संकेतों खासकर अमेरिकी बाजार और क्रूड की चाल पर बाजार भागीदारों की नजर रहेगी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी सलाह है कि जब तक निफ्टी 15900 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक सर्तकता के साथ पॉजिटिव नजरिया बनाए रखें और चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करें।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बॉडी हैमर जैसा फार्मेशन बना लिया है। ये बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत है। बुल्स के लिए डेली चार्ट पर RSI (relative strength index) और Stochastic जैसे इंडीकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुल्स के लिए अब 50-day SMA (16027 पर स्थित) और 16000 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल का काम करेगा।
अमोल अठावले का मानना है कि बाजार में नई तेजी के पूरे संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 16,000-16,050 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर और तेजी आती दिख सकती है और निफ्टी हमें 16200-16300 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 50-day SMA यानी 15850 के नीचे बंद होता है तो फिर और कमजोरी आ सकती है और निफ्टी 15700-15650 के स्तर पर फिसल सकता है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में कमजोरी दिखाने के बाद निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड अब पॉजिटिव हो गया है। अहम सपोर्ट पर पॉजिटिव चार्ट पैटर्न से मार्केट में आगे और तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी अब 16,250 के स्तर पर अटक सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15925 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)