Credit Cards

निफ्टी में जल्द ही 16300 का स्तर मुमकिन, आज के 10 टॉप ट्रेडिंग स्टॉक्स जो 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं छप्पर फाड़ कमाई

बाजार जानकारों का कहना है कि वोलैटिलिटी कम होने से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। अगर वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 18 के स्तर के नीचे फिसलता है तो बाजार में और स्थिरता आ सकती है

अपडेटेड Jul 18, 2022 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
ऊपर की तरफ निफ्टी अब 16,250 के स्तर पर अटक सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15925 पर सपोर्ट दिख रहा है

15 जुलाई 2022 को खत्म हुए हफ्ते में बाजार साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले हफ्ते लगातार 4 कारोबारी दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। लेकिन शुक्रवार को बाजार अच्छी वापसी करता दिखा था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने हैमर जैसा पैटर्न बनाया था। इसको आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल माना जाता है। यहां तक की वीकली चार्ट पर भी इनसाइड बॉडी हैमर जैसा पैटर्न बना था। पिछले हफ्ते निफ्टी 171 अंक गिरकर 16049 के स्तर पर सेटल हुआ था। अब अगर निफ्टी 16,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर कायम रहता है तो नियर टर्म में इसमें 16275 का स्तर देखने को मिल सकता है जो 8 जुलाई का इसका टॉप लेवल है। निफ्टी के लिए अब 15,927 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

डेली चार्ट पर RSI (relative strength index) और Stochastic जैसे इंडीकेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बॉडी हैमर जैसा फार्मेशन बना लिया है। ये बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत है। बुल्स के लिए डेली चार्ट पर RSI (relative strength index) और Stochastic जैसे इंडीकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुल्स के लिए अब 50-day SMA (16027 पर स्थित) और 16000 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल का काम करेगा।

Trade Spotlight : शुक्रवार को इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या ये अब भी कर सकते हैं कमाल


अमोल अठावले का मानना है कि बाजार में नई तेजी के पूरे संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 16,000-16,050 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर और तेजी आती दिख सकती है और निफ्टी हमें 16200-16300 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 50-day SMA यानी 15850 के नीचे बंद होता है तो फिर और कमजोरी आ सकती है और निफ्टी 15700-15650 के स्तर पर फिसल सकता है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में कमजोरी दिखाने के बाद निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड अब पॉजिटिव हो गया है। अहम सपोर्ट पर पॉजिटिव चार्ट पैटर्न से मार्केट में आगे और तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी अब 16,250 के स्तर पर अटक सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15925 पर सपोर्ट दिख रहा है।

बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि वोलैटिलिटी कम होने से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। अगर वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 18 के स्तर के नीचे फिसलता है तो बाजार में और स्थिरता आ सकती है। बता दें कि फीयर इंडेक्स पिछले हफ्ते 4.35 फीसदी गिरकर 17.60 के स्तर पर आ गया था।

आज के टॉप 10 ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें अगले 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Reliance Securities के जतिन गोहिल की पसंद

ABB India: Buy | LTP: Rs 2,559.45 | इस स्टॉक में 2,430 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2,900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 13.3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Navin Fluorine International: Buy | LTP: Rs 3,780.15 | इस स्टॉक में 3,555 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 4,170 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Titan Company: Buy | LTP: Rs 2,189.70 | इस स्टॉक में 1,930 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2,600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

HDFC Securities के विनय रजानी की पसंद

Finolex Cables: Buy | LTP: Rs 407.90 | इस स्टॉक में 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 430-460 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 5-13फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Talbros Automotive Components: Buy | LTP: Rs 492.30 | इस स्टॉक में 465 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 540-570 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 10-16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद

Apollo Hospitals Enterprises: Buy | LTP: Rs 3,931.70 | इस स्टॉक में 3,850 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 4,300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Cipla: Buy | LTP: Rs 966 | इस स्टॉक में 925 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,000-1,100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 3.5-14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Trent: Buy | LTP: Rs 1,210.70 | इस स्टॉक में 1,150 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1,346 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

5paisa के रूचित जैन की पसंद

Bharat Electronics: Buy | LTP: Rs 245.50 |इस स्टॉक में 230 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 260-272 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 9-11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

PI Industries: Buy | LTP: Rs 2953.25 | इस स्टॉक में 2,800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3,100-3,225 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 5-9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।