Tata Communications : टाटा कम्युनिकेशंस के मैनेजमेंट ने एक एनालिस्ट मीट में प्रोडक्ट इनोवेशन, नए लॉन्चेस, ज्यादा कस्टमर वालेटशेयर और रेवेन्यू बढ़ाकर वित्तीय मजबूती हासिल करने पर जोर के साथ प्लेटफॉर्म में बदलाव की अपनी रणनीति दोहराई है। ब्रोकरेज एमके ने एक नोट में यह बात कहीं।
ब्रोकरेज हाउस ने नोट में कहा, “भले ही कंपनी ने बीते दो साल में वित्तीय लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और अब उसकी बैलेंसशीट और कैश फ्लो मजबूत स्थिति में है। लेकिन कंपनी डाटा सेगमेंट में दहाई अंकों में रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने की समयसीमा से पीछे बनी हुई है।”
एमके ग्लोबल ने दिया 1,155 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस ने 1,155 रुपये के टारगेट के साथ टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर के लिए खरीद की रेटिंग दी है। Tata Communications का शेयर इस साल यानी 2022 में 38 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। बुधवार, 15 जून को शेयर ने 856 रुपये का नया 52 हफ्ते का लो छूआ। दोपहर 1 बजे शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 892 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Tata Communications ने 14 जून, 2022 को अपने सालाना इनवेस्टर डे का आयोजन किया, जहां उसने ऐसी कुछ पहल के बारे में बताया जिनसे कंपनी रेवेन्यू ग्रोथ को रफ्तार देने के प्रयासों को मजबूती मिली है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का भी भरोसा कायम
एक अन्य ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज 1,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीद की सलाह बरकरार रखी है, जो अपने मौजूदा प्राइस से 79 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा, भले ही वित्त वर्ष 22 में डाटा सर्विस रेवेन्यू ग्रोथ निराशाजनक रही है, लेकिन हमें मैनेजमेंट की तेज और टिकाऊ ग्रोथ को गति देने की रणनीति पर पूरा भरोसा है।
ब्रोकरेज ने कहा, कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर खासा जोर है, जहां उसे खासे अवसर दिखते हैं। हालांकि, चिप की कमी, मार्जिन में खासी गिरावट, भारी पूंजी खर्च जैसे जोखिम भी बने हुए हैं।
Tata Communications के मार्च, 2022 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार टाटा समूह की इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.08 फीसदी हिस्सेदारी है।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।