Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्ड और 6 से सेल रेटिंग, आपकी क्या होगी स्टॉक पर रणनीति?

Maruti Suzuki के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों की बढ़िया रेटिंग्स की वजह से स्टॉक छह हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki का शेयर आज के कारोबार में 1% बढ़कर 7,853 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं। कई विश्लेषकों ने नए प्रोडक्ट्स पर मार्जिन में सुधार, मजबूत मांग, आपूर्ति में सुधार और कमोडिटी की कीमतों में स्थिरता की उम्मीद जताई है। इन विश्लेषकों ने इस शेयर पर लक्ष्य को भी बढ़ाया है। जिसके चलते आज इस ऑटो स्टॉक में तेजी नजर आ रही है।

आज के कारोबार में ये दिग्गज ऑटो स्टॉक 1% बढ़कर 7,853 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस साल अब तक यह 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने 10,000 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। हाल ही में ब्रोकरेज यूबीएस ने भी अपनी खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी और इसका लक्ष्य 10,000 रुपये तय किया है।


ब्रोकरेज से जानें BAJAJ AUTO, GAIL और TATA COMMUNICATION पर गिरते बाजार में कैसे होगी कमाई

वहीं दूसरी तरफ एक और बड़े ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुइस ने 10,103 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। जबकि नोमुरा रिसर्च ने 8,627 रुपये के लक्ष्य के साथ इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है।

ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में मारुति पर ब्रोकरेज से 39 बाय, 8 होल्ड और 6 सेल रेटिंग मिली हैं।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा कि मुख्य मॉडलों के अपग्रेड्स के साथ प्रोडक्शन पाइपलाइन अभी शुरू हुई है और फर्म नए मॉडल पेश करने के कगार पर है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में रिकवरी, मजबूत मांग, आपूर्ति में सुधार और कमोडिटी की स्थिर कीमतों से भी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में सुधार होगा।

ब्रोकरेज ने आगे कहा, "कमोडिटीज की कीमतों में हालिया गिरावट और येन-रुपये की चाल अनुकूल होने से भी कंपनी को फायदा होगा।

मारुति ने अगले 2 से ढाई वर्षों में रोमांचक मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसने अपग्रेडेड Celerio को बाजार में लॉन्च किया है। इसके अलावा Baleno के साथ-साथ एक्सएल 6 का मिड-साइकिल रिफ्रेश किया है। इसके आगे कंपनी नए मॉडल (चार एसयूवी) लॉन्च करेगी। इसके अलावा ऑल्टो (Alto) को अपग्रेड और ब्रेजा (Brezza)में मिड-साइकिल रिफ्रेश कर रही है।

Breaking: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने शुरु किया आवेदन मंगाना

विश्लेषकों का कहना है कि आय में सुधार के संकेत के साथ निश्चित रूप से सबसे खराब स्थिति खत्म हो गई है। कंपनी के निर्यात कारोबार, मजबूत सीएनजी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और लागत नियंत्रण उपायों के साथ कीमतें बढ़ाये जाने से हाल की तिमाहियों में मार्जिन में सुधार किया है। इससे कंपनी को बाहरी लागत दबाव से निपटने में भी मदद मिली है। इसके आगे भी कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने और इस सेक्टर में प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाना जारी रखेगी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 15, 2022 12:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।