Credit Cards

Thyrocare Tech Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 80% बढ़कर ₹48 करोड़ रहा, बोनस शेयर बांटेगी कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान

Thyrocare Tech Q2 Results: देश की प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80% बढ़कर 48 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 27 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Thyrocare Tech Q2 Results: कंपनी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹216.53 करोड़ रहा

Thyrocare Tech Q2 Results: देश की प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80% बढ़कर 48 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 27 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद 14 अक्टूबर को जारी किए। इसके साथ ही थायरोकेयर ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का भी ऐलान किया। यानी हर योग्य शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर मिलेंगे।

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹216.53 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 177.36 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के कंसोलिडेटेड EBITDA में इस दौरान 48% की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि EBITDA मार्जिन 33% रहा।


थायरोकेयर ने बताया कि उसने सितंबर तिमाही में कुल 5.33 करोड़ टेस्ट प्रोसेस किए, जो सालाना आधार पर 21% की बढ़त है। इससे यह एक बार फिर देश की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक टेस्ट प्रोसेसिंग कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह कर्ज-मुक्त बनी हुई है और उसके पास 190 करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि व शॉर्ट-टर्म निवेश मौजूद हैं।

बोनस इश्यू का ऐलान

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी। बोनस शेयर आमतौर पर कंपनी अपने निवेशकों को रिवॉर्ड देने के लिए जारी करती है। इससे कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन वही रहता है। यह कदम शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने और निवेशकों की पहुंच आसान बनाने में मदद करता है।

अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर तय की गई है। डिविडेंड भुगतान बोर्ड मीटिंग की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

शेयरों का हाल

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 14 अक्टूबर को 0.24% की मामूली बढ़त के साथ 1,264.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का P/E रेशियो लगभग 53 के स्तर पर है, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।

यह भी पढ़ें- 18 महीने में 57,000% बढ़ा शेयर! अब कंपनी ने जारी की सफाई - सचिन तेंदुलकर से नहीं है कोई कनेक्शन

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।