Thyrocare Tech Q2 Results: देश की प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80% बढ़कर 48 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 27 करोड़ रुपये था।