RRP Semiconductor Shares: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में पिछले पिछले 18 महीनों में 57,000% की छप्परफाड़ तेजी आ चुकी है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू बढ़कर 5.7 करोड़ रुपये हो गई। सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर ऐसी चर्चा थी कि इस शेयर में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया हुआ है। हालांकि अब कंपनी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को इसे लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उसके शेयरों में निवेश नहीं किया है। वे कंपनी के शेयरहोल्डर या ब्रांड एम्बेसडर नहीं हैं और उनका कंपनी के बोर्ड या मैनेजमेंट से किसी भी तरीके का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।
कंपनी का यह बयान सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों के बीच आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं और महाराष्ट्र सरकार से कंपनी को 100 एकड़ की जमीन आवंटित की गई है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजे अपने बयान में कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। इस संदर्भ में हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी के किसी भी शेयर में निवेश नहीं किया है, न ही वे कंपनी के किसी सलाहकार, बोर्ड सदस्य या ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़े हैं। इसके अलावा, कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से कोई 100 एकड़ भूमि भी नहीं मिली है।”
RRP Semiconductor ने यह भी कहा कि कंपनी के वित्तीय आंकड़े किसी भी तरह से उसके शेयरों के भाव में 10 रुपये से 9,000 रुपये तक की उछाल को समर्थन नहीं करते। कंपनी ने बताया कि इस विषय में बोर्ड ने पहले ही BSE की वेबसाइट पर जानकारी साझा की थी।
कंपनी ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि, “कंपनी के सिर्फ करीब 4,000 शेयर ही सार्वजनिक निवेशकों के पास डिमैट फॉर्म में हैं, और कुछ लोग बाजार में अनैतिक तरीके से ट्रेडिंग कर रहे हैं। इससे कंपनी और सचिन तेंदुलकर दोनों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRP सेमीकंडक्टर का शेयर अप्रैल 2024 में लिस्टिंग के बाद से अब तक 57,000% तक बढ़ चुका है। सिर्फ पिछले एक साल में ही इस शेयर में करीब 13,000% की उछाल आ चुकी की। आज 14 अक्टूबर को भी कंपनी के शेयरों में 2% का अपर सर्किट लगा और बीएसई पर इसका भाव 8,584 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
कंपनी ने यह भी बताया कि उसकी 99% इश्यू और पेड-अप कैपिटल को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के तहत जारी किया गया था और ये 31 मार्च 2026 तक लॉक-इन अवधि में है। साथ ही, बोर्ड के किसी भी सदस्य या मैनेजमेंट के अहम सदस्य ने कंपनी के शेयरों में कोई लेन-देन नहीं किया है।
अंत में कंपनी ने कहा कि वह उन इंटरमीडियरीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है, जो झूठी खबरें फैलाकर कंपनी और सचिन तेंदुलकर की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।