Diwali Stock: इस दिवाली खरीदें ये 12 शेयर, मिल सकता है 31% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस
Diwali Stock Picks 2025: शेयर बाजार में दिवाली के दिन स्पेशल 'मुहूर्त ट्रेडिंग' आयोजित कराई जाती है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस 'मुहूर्त ट्रेडिंग' को ध्यान में रखकर 12 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो दिवाली पर निवेशकों को शानदार मुनाफा करा सकते हैं। इन शेयरों में मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉबर, रत्नमणि मेटल्स जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं
Diwali Stock Picks 2025: मारुति सुजुकी के शेयर के लिए JM फाइनेंशियल ने 19,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
Diwali Stock Picks 2025: शेयर बाजार में दिवाली के दिन स्पेशल 'मुहूर्त ट्रेडिंग' आयोजित कराई जाती है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस 'मुहूर्त ट्रेडिंग' को ध्यान में रखकर 12 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो दिवाली पर निवेशकों को शानदार मुनाफा करा सकते हैं। इन शेयरों में मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉबर, रत्नमणि मेटल्स जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में 31% तक की संभावित तेजी देखने को मिल सकती है।
1. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पर ब्रोकरेज ने 19,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तरों से 16% की संभावित तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में 18% और 23% की CAGR दर से ग्रोथ की उम्मीद है।
2. फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries)
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 1,600 रुपये का टरागेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से 22% तक ऊपर है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शयेर FY27 के अनुमानित EPS के 16 गुना वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है, जो उसके हिसाब से आकर्षक है।
3. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक ने जेएम फाइनेंशियल के शेयर के लिए 1,330 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 12 प्रतिशत तक के बढ़त का संकेत देता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बड़े प्राइवेट बैंकों का बैलेंस शीट और रिटर्न प्रोफाइल मिड-साइज बैंकों की तुलना में मजबूत है। हालांकि, मार्जिन में गिरावट जोखिम बना हुआ है।
4. आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance)
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 22% तक के उछाल की संभावना है। जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि इ,का वैल्यूएशन कम है और अर्निंग रिकवरी आने वाले समय में स्टॉक को री-रेटिंग का कारण बन सकती है।
5. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance)
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से लगभग 12 प्रतिशत की उछाल की संभावना है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी त्योहारी सीजन और दूसरी छमाही में मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है।
6. अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals Enterprise)
ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 17% तक के उछाल की उम्मीद है। उसने इसके लिए 9,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी अपने फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ सेगमेंट के पुनर्गठन के चरण में है, जिससे भविष्य में फोकस्ड ग्रोथ और बेहतर मुनाफे की संभावना है।
7. लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals and Energy)
जेएम फाइनेंशियल को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 28 तक के उछाल की उम्मीद है। उसने इसके लिए 1,680 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयरन ओर के उत्पादन में बढ़ोतरी से कंपनी के वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा
ब्रोकरेज ने इस शेयर को 2900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 प्रतिशत तक की संभावित तेजी का संकेत है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत बैलेंस शीट और स्टील पाइप-ट्यूब सेगमेंट में डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इसे लंबे समय के लिए आकर्षक बनाता है।
9. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions)
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25% तक की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी FY26 तक डबल-डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य रखती है, हालांकि इंटरनेशनल विस्तार और क्विक कॉमर्स कंपनियों से कॉम्पिटीशन इसके लिए चुनौती बन सकती है।
10. अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj)
जेएम फाइनेंशियल को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23% की बढ़त की संभावना है। उसने इसके लिए टारगेट प्राइस 844 रुपये रखा है। कंपनी का डायवर्सिफाइड रियल एस्टेट पोर्टफोलियो इसकी ताकत है। इसके अलावा डेटा सेंटर पर बढ़ते फोकस ने इसे ग्रोथ को नई मजबूती दी है।
11. यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes)
यूरेका फोर्ब्स को जेएम फाइनेंशयिल ने अपना टॉप पिक बताया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 715 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 31 प्रतिशत तक की तेजी का संकेत है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में वॉटर प्यूरीफायर की केवल 6% पैठ होने के कारण इस सेगमेंट में लंबी अवधि में ग्रोथ के बड़े मौके मौजूद है।
12. एस्ट्रल लिमिटेड (Astral)
जेएम फाइनेंशयिल ने इस शेयर के लिए 1600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 13 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना है। पाइप सेगमेंट में बेहतर मार्जिन, एडहेसिव बिजनेस में तेज ग्रोथ और मजबूत बैलेंस शीट इसे पसंदीदा बनाते हैं।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।