Credit Cards

Technical View: मंदड़ियों ने कसा शिकंजा तो अगले हफ्ते 16800 तक लुढ़क सकता है निफ्टी, जानें किन लेवल्स पर लगाना है दांव

अगले हफ्ते निफ्टी यदि 17000 के स्तर से फिसलता है तो इसमें 16800 के स्तर तक गिरावट नजर आ सकती है

अपडेटेड Apr 29, 2022 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
अगले हफ्ते बैंक निफ्टी को 36,250 और 36,666 के लेवल तक चढ़ने के लिए 36000 के स्तर के ऊपर टिकना होगा

आज निफ्टी इंट्रा-डे सौदों में ऊपर चढ़ा और 17,400 के करीब पहुंच गया। लेकिन ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में इसमें मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके बाद ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव रुझान के बावजूद इसने अपनी सभी बढ़त गंवा दी। इसके साथ ही अगले हफ्ते के लिए दलाल स्ट्रीट में मंदी के रुझान देखने को मिले। इसके चलते 29 अप्रैल को मई सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही।

इंडेक्स ओपनिंग लेवल्स की तुलना में बहुत नीचे बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया। हालांकि वीकली स्केल पर इसने बुलिश कैंडल बनाया। कुल मिलाकर निफ्टी 16,800 और 17,400 के स्तर के बीच लगभग 600 अंकों कंसोलिडेशन रेंज में कारोबार करता रहा। इस हफ्ते के लिए इंडेक्स 0.4 प्रतिशत फिसल गया।

सभी सेक्टर्स में गिरावट नजर आई जिसमें बैंक, ऑटो, टेक्नोलॉजी और एफएमसीजी स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।


Chartviewindia के मजहर मोहम्मद ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी की चाल से पिछले सत्रों की बढ़त भी खतम हो गई। इतना ही नहीं इसके बाद इसमें बड़ी बेयरिश कैंडल बनी है। इससे इंडेक्स में और गिरावट आने का संकेत मिलता है।

Maruti Suzuki Q4 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफे में 51% का जोरदार इजाफा, 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

उन्होंने कहा कि अगले कारोबारी सत्र में अगर निफ्टी कम से कम 30 मिनट के लिए 17,050 के स्तर से नीचे कारोबार करता है तो यह 16,800 के स्तर तक लुढ़क सकता है।

वहीं ऊपर की ओर जब तक इंडेक्स 17,400 के स्तर से ऊपर नहीं जाता है, तब तक इसमें एक स्थायी रैली की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इनका कहना है कि निफ्टी में उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसमें दांव लगाने से बचना चाहिए।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। आज बाजार पर काफी हद तक मंदड़ियों की पकड़ मजबूत रही। एनएसई हर एक चढ़ने वाले शेयर के मुकाबले दो से ज्यादा शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.84 प्रतिशत और 1.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

बैंक निफ्टी 36,474 पर पॉजिटिव खुला और 36,719 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में निगेटिव जोन में फिसल गया और इसने सारी बढ़त गंवा दी। निजी और सरकारी बैंकों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 334 अंकों की गिरावट के साथ 36,088 पर आ गया।

बैंक इंडेक्स ने डेली स्केल पर एक बेयरिश कैंडल बनाया। लेकिन यह अपने पिछले दिन के लो लेवल्स तक नहीं लुढ़का। वीकली फ्रेम पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ इसने एक छोटा बुलिश कैंडल बनाया। इस हफ्ते के दौरान इंडेक्स में 0.1 प्रतिशत की तेजी आई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा कि अब बैंक निफ्टी को 36,250 और 36,666 के लेवल तक जाने के लिए 36000 के लेवल को होल्ड करना होगा। वहीं नीचे की तरफ लुढ़कने पर इंडेक्स को 35,750 और 35,500 के स्तर पर सहारा मिल सकता है।

तापड़िया ने कहा कि आज Indian Hotels, MCX India, Deepak Nitrite, HDFC Life, Tata Consumer Products, Sun Pharma, Kotak Mahindra Bank, Bata India, United Breweries, Escorts और HDFC Bank में मजबूती नजर आई।

Dealing Rooms में आज इन स्टॉक्स में मिली खरीदारी की सलाह, इस ऑटो स्टॉक में 150 रुपये तक अपसाइड की उम्मीद

वहीं Gujarat Gas, Indraprastha Gas, Mahanagar Gas, Can Fin Homes, Axis Bank, Coal India, HPCL, ICICI Lombard General Insurance, Zee Entertainment Enterprises, Wipro, ONGC, Voltas, Sun TV Network, IRCTC, Tech Mahindra और SAIL में कमजोरी देखने को मिली।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।