Top Trading picks for Monday:कमजोर ग्लोबल संकेतों और वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। Nifty 271 अंक गिरकर 16,411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 866 अंक गिरकर 54,835 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने भी 641 अंकों का गोता लगाया था और 34,591 के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को लगभग एक जैसी ओपनिंग और क्लोजिंग के साथ डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का कैंडल बनाया था। टेक्निकली यह पैटर्न एक गैप डाउन ओपनिंग के बाद डोजी जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत होता है। इंट्राडे कंसोलिडेशन के पहले निफ्टी 16350 के आसपास सपोर्ट लेता नजर आ रहा है। सामान्य तौर पर एक बड़ी गिरावट के बाद डोजी का बनना अपसाइड ट्रेंड रिवर्सल का संकेत माना जाता है। ऐसे में अगर निफ्टी 16500 के ऊपर मजबूती के साथ क्लोज होता है तो इसमें एक उछाल की संभावना नजर आ रही है।
बाजार की आज की चाल कैसी रह सकती है इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। एक डोजी के बनने और ओपनिंग डाउन साइड गैप के ना भरने से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में वर्तमान स्तरों से एक हल्का उछाल देखने को मिल सकता है। वर्तमान लेवल से आने वाले किसी तेजी को 16650 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अंत में निफ्टी में इसके हाई से गिरावट आ सकती है और नियर टर्म में यह 16200 के आस पास जाता नजर आ सकता है।
इंट्राडे में कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल
Tata Power: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 255 -260 रुपये, स्टॉपलॉस 238 रुपये
State Bank of India or SBIN: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 495 -500 रुपये, स्टॉपलॉस 47 रुपये
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल
Tata Chemicals: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1090 रुपये, स्टॉपलॉस 1005 रुपये
Colgate-Palmolive or COLPAL:वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1680, स्टॉपलॉस 1540 रुपये
Angel One के राजेश भोसले की इंट्राडे कॉल
Hero Motocorp: 2563 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 272 रुपये, स्टॉपलॉस 2480 रुपये
Tata Motors: बिकवाली, लक्ष्य 385 , स्टॉपलॉस 420 रुपये
Anand Rathi के मेहूल कोठारी की इंट्राडे कॉल
RCF: 88 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 95, स्टॉपलॉस 84 रुपये
ITC: 264 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 280, स्टॉपलॉस 255 रुपये