निफ्टी में 17300 के निचले स्तर से हमें खरीदारी आती नजर आ सकती है। ऐसे में बाजार में हमें शॉर्ट टर्म में गिरावट पर खरीद और उछाल पर बिकवाली अपनानी चाहिए।
Stock Market News:2 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहा और सेंसेक्स-निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। पिछले हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट की भरपाई अगले कारोबारी सत्रों में होती दिखी जिसके चलते निफ्टी 17,166 पर अपने वीकली लो को तो बचाए रखने में कामयाब ही रहा साथ ही इसने 17,300 के ऊपर भी टिके रहने में कामयाबी हासिल की। अब आने वाले कारोबारी सत्रों में 17,800 पर स्थित वीकली हाई पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 17,300-17,800 की रेंज में घूमता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी इस रेंज का ऊपरी लेवल तोड़ने में कामयाब रहता है तो यह हमें 18000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर जाता नजर आ सकता है।
साप्ताहिक आधार पर शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 58,803 और 17540 के स्तर पर बंद हुए थे। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप करीब 1 फीसदी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। उसके अलावा निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लंबा बुल कैंडल बनाया था। क्योंकि ओपनिंग की तुलना में क्लोजिंग ज्यादा हायर स्तर पर हुई थी।
17800 के आसपास पहुंचने पर हमें बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं 17300 के निचले स्तर से हमें खरीदारी आती नजर आ सकती है। ऐसे में बाजार में हमें शॉर्ट टर्म में गिरावट पर खरीद और उछाल पर बिकवाली अपनानी चाहिए।
दिग्गजों के सुझाए 10 ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग टिप्स
United Spirits: Buy | LTP: Rs 824.3 | इस स्टॉक में 790 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 880-900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7-9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
SIS: Buy | LTP: Rs 452 | इस स्टॉक में 430 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 480-550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6-22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Just Dial: Buy | LTP: Rs 606 | इस स्टॉक में 560 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 700-750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 15-24 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी की ट्रेडिंग टिप्स
Endurance Technologies: Buy | LTP: Rs 1,518.65 | इस स्टॉक में 1,420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,650-1,800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9-18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Welspun Corp: Buy | LTP: Rs 241.3 | इस स्टॉक में 225 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 259-285 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7-18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
GE Power India: Buy | LTP: Rs 152 | इस स्टॉक में 140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 165-180 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8-18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
5paisa के रुचित जैन की ट्रेडिंग टिप्स
Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 833.7 | इस स्टॉक में 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 880-905रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 5-8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Equitas Holdings: Buy | LTP: Rs 102.15 | इस स्टॉक में 98 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 112-118 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10-15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Anand Rathi के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग टिप्स
Tinplate Company of India: Buy | LTP: Rs 318 | इस स्टॉक में 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 375 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
HDFC Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 575 | इस स्टॉक में 538 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)