Paytm Share Price: सोमवार को शुरुआती कारोबार में Paytm के शेयरों में 4% की गिरावट रही। कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह रही ED का छापा। चाइनीज लोन ऐप मामले की जांच में ED ने Paytm के दफ्तरों पर भी छापा मारा था। हालांकि इस मामले में Paytm ने कहा है कि उसका चाइनीज लोन ऐप से कोई लेना देना नहीं है।
कंपनी के शेयर बाद में संभले और सुबह 10.23 मिनट पर 1.91% नीचे 713.30 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। इंट्रा डे में Paytm के शेयर 681 रुपए के निचले लेवल तक आ गए थे।
Digital फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications है। कंपनी ने रविवार को इस बात से इनकार किया कि चाइनीज लोन ऐप मामले में जो मर्चेंट्स फंसे हैं उसके साथ कंपनी का कोई लेना देना नहीं है।
Paytm ने बताया कि जांच के बाद ED ने उसका या उसकी किसी कंपनी का फंड जब्त नहीं किया है। Paytm ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया, "चाइनीज लोन ऐप मामले में कुछ खास मर्चेंट्स के खिलाफ की गई जांच में ED ने उन मर्चेंट्स की जानकारियां मांगी थीं जिन्हें हम पेमेंट प्रोसेसिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराते हैं। हम यह साफ करना चाहेंगे कि ये मर्चेंट्स इंडिपेंडेंट एंटिटी हैं और इनमें से कोई भी हमारा ग्रुप एंटिटी नहीं है।"
ED ने शनिवार को ये जानकारी दी थी कि उसने बेंगलुरु में Cashfree, पेटीएम और Razorpay जैसी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनियों के दफ्तर पर छापा मारा था। ED कुछ चाइनीज नागरिकों के लोन ऐप में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच कर रही है।
ED ने बताया कि ये सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को शुरू हुआ था और अब भी चल रहा है। छापे के दौरान एजेंसी ने मर्चेंट्स ID और बैंक अकाउंट में रखे गए 17 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं।