Multibagger stock: अक्सर पेनी स्टॉक शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी जोखिम भरे होते है क्योंकि इनमें लिक्विडिटी काफी कम होती है। कोई भी एक अहम ट्रिगर इस तरह के स्टॉक में बड़ा उलट फेर करने की क्षमता रखता है लेकिन कोविड-19 के बाद बाजार में आई भारी बिकवाली के बाद तमाम पेनी स्टॉक ऐसे रहे है जिन्होंने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Gopala Polyplast इस तरह का एक स्टॉक है।
वित्त वर्ष 2022 में Gopala Polyplast का शेयर प्राइस 9.10 रुपये (बीएसई पर 31 मार्च 2021 की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 650 रुपये पर आ गया है। 8 महीने में इस स्टॉक में करीब 70 गुणा की तेजी देखने को मिली है।
Gopala Polyplast के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हाल के कारोबारी सत्रों में मुनाफावसूली के दबाव में रहा है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 12 फीसदी गिरा है जबकि पिछले 6 महीने में यह शेयर 27.55 रुपये से बढ़कर 650 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 2260 फीसदी की बढ़त दिखाई है।
इसी तरह FY22 में यह स्टॉक 9.10 रुपये से बढ़कर 650 रुपये पर आ गया है। अप्रैल से नवंबर 2021 की अवधि में इस स्टॉक में 7000 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि इस साल अब तक यह पेनी स्टॉक 8.26 रुपये से बढ़कर 650 रुपये पर पहुंच गया है यनी साल 2021 में इसस्टॉक ने करीब 7750 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इस स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो अगर किसी ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 88,000 रुपये हो गए होते। वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये 23.6 लाख रुपये हो गए होते।
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस साल के शुरुआत में 8.26 रुपये के भाव पर इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 1 लाख रुपये 78.50 लाख रुपये हो गए होते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने वित्त वर्ष 2022 की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो ये 1 लाख रुपये आज 71 लाख रुपये हो गए होते।