राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 30% नीचे, जानिए क्या अभी भी कायम है एक्सपर्ट्स का भरोसा

GCL Securities के रवि सिंघल ने अपनी यह राय बनाई रखी है कि डेल्टा कॉर्प का स्टॉक एक क्वालिटी स्टॉक है और 200- 220 रुपये के रेंज में मिलने पर इसमें खरीदारी का अच्छा मौका होगा

अपडेटेड May 11, 2022 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
इसी तरह Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि बाजार के गिरावट के साथ ही डेल्टा कॉर्प में गिरावट देखने को मिली है।

Rakesh Jhunjhunwala portfolio:राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Delta Corp एक ऐसा शेयर है जिसको भारतीय बाजार में हाल में आई गिरावट पर भारी मार पड़ी है। Delta Corp का शेयर एनएसई पर 339.70 रुपये के अपने 52 वीक हाई से फिसलकर 223 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर आ गया है। लगभग 1 महीने में यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

जानिए अब इस स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि चाइना में लॉकडाउन के बाद कोविड के चौथे लहर की डर पैदा हो गई है। इसके अलावा डेल्टा कॉर्प को लेकर कुछ नेगेटिव खबर भी आई है। नेशनल ग्रीन सिंगल ने डेल्टा कॉर्प की सब्सिडियरी को तब तक अपने 'Deltin Caravela’ केसिनो के प्रचालन बंद करने का निर्देश दिया है। जब तक उसको 6 जनवरी 2011 के कोस्टल रेगुलेशन जोन नोटिफिकेशन के तहत मंजूरी नहीं मिल जाती। हालांकि GCL Securities के रवि सिंघल ने अपनी यह राय बनाई रखी है कि डेल्टा कॉर्प का स्टॉक एक क्वालिटी स्टॉक है और 200- 220 रुपये के रेंज में मिलने पर इसमें खरीदारी का अच्छा मौका होगा।


इसी तरह Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि बाजार के गिरावट के साथ ही डेल्टा कॉर्प में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हाई बीटा स्टॉक होने के कारण डेल्टा कॉर्प में आई यह गिरावट बाजार की तुलना में कुछ ज्यादा ही रही है। इमीडिएट बेसिस पर 220-200 रुपये पर इस स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है। वहां से इसमें हमें रिकवरी आती नजर आ सकती है।

वहीं अगर यह स्टॉक 200 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसके लिए अगला सपोर्ट 164 रुपये पर होगा। वहीं ऊपर की तरफ 200 DMA या 260 रुपये का स्तर इसके लिए इसकी लिए पहली बाधा नजर आ रहा है। अगर किसी पुलबैक में यह बाधा टूट जाती है तो यह स्टॉक हमें 300 रुपये तक जाता नजर आ सकता है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।