Credit Cards

बाजार में आज अच्छी रौनक, जानिये मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय और ट्रेडिंग आइडियाज

आज शेयर बाजार में Chola Fin, Ibul HSG, LIC HF और TVS Motors में खरीदारी देखने को मिली

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने निफ्टी में बाय ऑन डिक्लाइन की रणनीति अपनाने की सलाह दी

दो सत्रों की तेज गिरावट के बाद बाजार में आज अच्छी रौनक दिख रही है। निफ्टी 17150 और बैंक निफ्टी 36500 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी ने दूसरे दिन भी बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया। निफ्टी में 17000 की कॉल में अनवाइंडिंग दिख रही है। वहीं 17100 की पुट में सबसे ज्यादा राइटिंग दिख रही है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 36500 की कॉल और पुट दोनों में सबसे ज्यादा राइटिंग नजर आ रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने अपने शानदार कॉल्स से साथ जोरदार कमाई वाला सस्ता ऑप्शन भी बताया।

फ्चूयर मार्केट में आज के दिन इन स्टॉक्स में LONG बनते हुए दिखे

Chola Fin, Ibul HSG, LIC HF और TVS Motors


फ्चूयर मार्केट में आज के दिन इन स्टॉक्स में SHORTS बनते हुए दिखे

PFIZER, INTELECT, POLYCAB और ONGC

निफ्टी की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17500, 17600 और 17700 के स्तरों पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 17600, 17500 और 17400 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

बैंक निफ्टी की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 37700, 38000 और 38200 के स्तरों पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये

Mahindra CIE का Q1 मुनाफा हुआ 161 करोड़, 14% उछला कंपनी का शेयर

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 37700, 37500 और 37200 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय

शिवांगी ने कहा कि आज बाजार में अच्छी रौनक नजर आ रही है निफ्टी ऊपरी लेवल पर थोड़ा बहुत कैप रह सकता है। इसलिए आज हम निफ्टी में बाय ऑन डिक्लाइन की रणनीति अपनायेंगे। शिवांगी ने कहा निफ्टी में 17172 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 17250 के स्तर देखने को मिल सकते हैं हालांकि इसमें 17000 पर सख्त स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

वहीं बैंक निफ्टी पर बात करते हुए शिवांगी ने कहा कि बैंक निफ्टी में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 36585 के स्तर पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें 36250 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के कमाईवाले ट्रेडिंग आइडियाज

United Breweries April Fut : खरीदें-1572 रुपये, लक्ष्य- 1640 रुपये, स्टॉपलॉस- 1550 रुपये

M&M April Fut : खरीदें-938 रुपये, लक्ष्य- 970 रुपये, स्टॉपलॉस- 915 रुपये

SBI April Fut : खरीदें-506 रुपये, लक्ष्य- 520 रुपये, स्टॉपलॉस- 498 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Hero Motocorp

आज ऑटो सेक्टर से दिग्गज स्टॉक के रूप में शिवांगी ने सस्ता ऑप्शन चुना है। उन्होंने कहा कि कमाई के लिए निवेशकों को आज Hero Motocorp की अप्रैल सीरीज की 2400 के स्ट्राइक वाली कॉल 81 रुपये के आस-पास खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 110 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 65 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।