Credit Cards

Mahindra CIE का Q1 मुनाफा हुआ 161 करोड़, 14% उछला कंपनी का शेयर

Mahindra CIE का Q1 मुनाफा 161.42 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 10.09 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
Mahindra CIE के स्टॉक पर घरेलू रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है

महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) शेयर का भाव आज यानी 26 अप्रैल को सुबह के सत्र में 14 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। कल ही यानी 25 अप्रैल को ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी ने मार्च में समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किये। इसमें कंपनी ने 161.42 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा पोस्ट किया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.09 करोड़ रुपये रहा था। नतीजे घोषित होने के बाद मुनाफे से उत्साहित होकर एक दिन बाद ही कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है।

कंपनी जनवरी-दिसंबर के रूप में अपना वित्तीय वर्ष मनाती है। कंपनी ने कहा कि ऑपरेशंस से आय बढ़कर 2,588.36 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले वर्ष की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की आय 2,189.4 करोड़ रुपये रही थी।

पुणे से कारोबार करने वाली कंपनी के बोर्ड ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये शेयर पर 2.5 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की।


कंपनी की स्टैंडअलोन बिक्री एक साल पहले की तिमाही में 1,049 करोड़ रुपये से 15 प्रतिशत बढ़कर 1,202 करोड़ रुपये हो गई।

खिलाड़ी नंबर 1 : पहले दिन सभी खिलाड़ियों के रहे निगेटिव रिटर्न, आज कमाई करने के लिए कहां लगाया दांव

फर्म ने कहा, "कच्चे माल की वृद्धि के प्रभाव के बावजूद EBITDA मार्जिन 15 प्रतिशत से अधिक था। वहीं बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि मुख्य रूप से कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि पर आधारित है।"

आज सुबह 10.48 बजे शेयर 28.90 रुपये यानी 14.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 227.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 233.05 रुपये के इंट्रा डे हाई और 214.50 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ।

यह शेयर आज 384,410 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। आज का वॉल्यूम पांच दिनों के औसत 66,808 शेयरों के वॉल्यूम की तुलना में 475.40 प्रतिशत अधिक है।

घरेलू रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर अपनी "खरीदारी" की रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने कहा "हमारे मौजूदा अनुमानों के आधार पर स्टॉक 15.8x / 10.7x CY22E / CY23E कंसोलिडेटेड EPS पर ट्रेड करता दिख रहा है।"

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।