Credit Cards

खिलाड़ी नंबर 1 : पहले दिन सभी खिलाड़ियों के रहे निगेटिव रिटर्न, आज कमाई करने के लिए कहां लगाया दांव

विकास सालुंखे के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 6.47% का निगेटिव रिटर्न दिया

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों ने लगाया दांव

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में नया हफ्ता शुरू हो गया है और इस हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन है। इस खेल में इस हफ्ते 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang के विकास सालुंखे, Religare Broking के अजीत मिश्रा और ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मुकाबले में कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो अपनी सूझ-बूझ का उपयोग करके इसमें पैसा कमा सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की विकास सालुंखे की टॉप कॉल KRBL रही जिसने 5% का रिटर्न दिया

पहले दिन की अजीत मिश्रा की टॉप कॉल GSFC रही जिसने 1% का रिटर्न दिया


पहले दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल AB CAPITAL रही जिसने 1.3% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर विकास सालुंखे के सुझाये स्टॉक्स ने 6.47% का निगेटिव रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर अजीत मिश्रा के सुझाये स्टॉक्स ने 4.59% का निगेटिव रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 0.55% का निगेटिव रिटर्न दिया

Citi ने RIL पर दी खरीदारी की रेटिंग, रिफाइनिंग मार्जिन बूस्ट के चलते शेयर का टारगेट बढ़ा कर किया 3,170 रुपये

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Nirmal Bang के विकास सालुंखे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nocil

विकास ने कहा कि इसमें 227 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इस स्टॉक में 250 रुपये लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कमाईवाला शेयरः Navin Fluorine

अजीत ने इस स्टॉक में 4120 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4350 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः Adani Ports

अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 881 के लेवल पर 950 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसमें 855 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कमाईवाला शेयरः Aster DM

अजीत ने इस स्टॉक में 197 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 191 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 210 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः United Breweries

अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 1583 के लेवल पर 1650 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करें। इसमें 1545 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Hot Stocks | Bandhan Bank, Action Construction Equipment, Ceat दे सकते हैं 15% रिटर्न, जानिये कैसे

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।