Top picks: आईसीआईसीआई सिक्योरिटी की इन 3 शेयरों में हैं खरीदारी की सलाह,अगले 3 महीने में दिखा सकते है जोरदार तेजी

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने ऐसे 3 टॉप पिक्स बताए है। जिनमें 3 महीने की अवधि में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.

अपडेटेड Mar 16, 2022 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर अपनी राय देते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि निफ्टी में ओवरबॉट स्थिति में आने के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है.

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने ऐसे 3 टॉप पिक्स बताए है। जिनमें 3 महीने की अवधि में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। इन 3 स्टॉक्स में आईटी स्टॉक Tech Mahindra, मेटल स्टॉक Graphite India और पीएसयू स्टॉक Bharat Electronics शामिल है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की इन 3 टॉप पिक्स में है पहला Tech Mahindra:

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Tech Mahindra में Buy रेटिंग देते हुए 1690 रुपये का टार्गेट दिया है और 1328 रुपये के स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है। यह लक्ष्य 3 महीने में हासिल हो सकते है।


Graphite India: आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Graphite India को Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए ₹442 का स्टॉपलॉस और ₹568 का टार्गेट सुझाया है। बता दें कि Graphite India Limited (GIL) भारत में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड के साथ ही कार्बन और ग्रेफाइट स्पेशियलिटी प्रोडक्ट बनाती है।

यह भी पढ़े - Multibagger stock: अपने लाइफ टाइम हाई से फिसला यह शुगर स्टॉक, अब इसको खरीदें, बेचें या बने रहें?

Bharat Electronics (BEL):आईसीआईसीआई सिक्योरिटी Bharat Electronics पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में ₹245 के लक्ष्य के लिए ₹192 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है।

निफ्टी पर अपनी राय देते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि निफ्टी में ओवरबॉट स्थिति में आने के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है। इंडेक्स ने एक बियरकैडल बना लिया है जो पिछले 5 कारोबारी सत्रों के 1200 अंकों से ज्यादा के उछाल के बाद अब एक ठहराव की और संकेत कर रहा है। उम्मीद है कि आगे इंडेक्स पॉजिटीव रूझान के साथ कारोबार करता नजर आएगा और आने वाले सप्ताहों में यह धीरे-धीरे 17200 या 17300 की तरफ जाता दिखाई देगा।

इस बीच यूएस फेड की मीटिंग के चलते बाजार में आने वाले किसी उतार-चढ़ाव को नेगिटव तौर पर नहीं लेना चाहिए बल्कि इस समय आने वाली किसी गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए। आने वाले हफ्तों में निफ्टी 16200 के नीचे फिसलने के कोई उम्मीद नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।