15 जुलाई को बाजार में बुल्स अच्छी वापसी करते दिखे और निफ्टी एक बार फिर से 16000 के पार जाता दिखा। इसके पहले लगातार चार कारोबारी सत्रों में बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। लेकिन शुक्रवार 15 जुलाई को आखिरी कारोबारी दिन बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और एचडीएफसी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी आई जिससे बाजार में बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 345 अंक बढ़कर 53761 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100 अंको से ज्यादा की बढ़त के साथ 16049 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक हैमर पैटर्न बनाया था। इसके सामान्यतौर पर ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न के तौर पर जाना जाता है।
