Get App

Trade Spotlight : शुक्रवार को इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या ये अब भी कर सकते हैं कमाल

EPL के शेयर 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 182.40 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि ITI के शेयर 11.25 फीसदी की तेजी के साथ 120.6 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 11:08 AM
Trade Spotlight : शुक्रवार को इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या ये अब भी कर सकते हैं कमाल
शुक्रवार को Aster DM Healthcare के शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। ये शेयर 7.3 फीसदी की तेजी लेकर 213.45 रुपए पर बंद हुआ था

15 जुलाई को बाजार में बुल्स अच्छी वापसी करते दिखे और निफ्टी एक बार फिर से 16000 के पार जाता दिखा। इसके पहले लगातार चार कारोबारी सत्रों में बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। लेकिन शुक्रवार 15 जुलाई को आखिरी कारोबारी दिन बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और एचडीएफसी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी आई जिससे बाजार में बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 345 अंक बढ़कर 53761 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100 अंको से ज्यादा की बढ़त के साथ 16049 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक हैमर पैटर्न बनाया था। इसके सामान्यतौर पर ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न के तौर पर जाना जाता है।

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी दिखी थी। निफ्टी मिडकैप 0.77 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन मार्केट ब्रेड्थ बहुत मजबूत नहीं थी। शुक्रवार को एनएसई पर करीब 1,031 शेयरों में तेजी आई थी। जबकि 892 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

शुक्रवार को Aster DM Healthcare के शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। ये शेयर 7.3 फीसदी की तेजी लेकर 213.45 रुपए पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लार्ज बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले कारोबारी दिन इस स्टॉक में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली थी।

इसी तरह EPL के शेयर भी 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 182.40 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि ITI के शेयर 11.25 फीसदी की तेजी के साथ 120.6 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें