आज देश के वित्त वर्ष का सबसे बड़ा और अहम दिन है। घरेलू निवेशकों के लिए इस दिन का बड़ा महत्व होता है। मंजे हुए ट्रेडरों के लिए बजट का दिन भारी उतार-चढ़ाव के कारण जोरदार कमाई वाला दिन होता है। आज आने वाले बजट में सरकार कैपिटल एक्सपेंडीचर बढ़ाने के लिए क्या करती है इस पर बाजार की नजर रहेगी। कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे इकोनॉमी में खपत बढ़ाने की जरूरत है इसके लिए वित्त मंत्री बजट में क्या करती हैं इस पर बाजार की नजर रहेगी।
Morgan Stanley का कहना है कि पिछले बजट में सरकार ने कोरोना की मार से जूझ रही इकोनॉमी के राहत देनें के लिए वित्तीय घाटे की उपेक्षा करते हुए ग्रोथ को तरजीह दी थी लेकिन इस बार हमें वित्तीय अनुशासन के साथ ग्रोथ पर फोकस देखने को मिल सकता है। Axis Securities का कहना है कि आज आने वाले बजट में 2022 में 5 राज्यों में होनें वाले इलेक्शन को देखते हुए ग्रोथ पर फोकस देखने को मिल सकता है। सरकार इंफ्रा पर खर्च बढ़ाती नजर आ सकती है जो इकोनॉमी को पुश मिलेगा।
आज किन शयरों और सेक्टरों पर रहे नजर
सिगरेट शेयर: आज के बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ITC and Godfrey Phillips फोकस में रहेंगे।
सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल और स्टील स्टॉक: अगर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज रेंटल हाउसिंग के लिए एक टैक्स ब्रेक का ऐलान करती हैं और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए बड़े ऐलान होते हैं तो इससे बिल्डिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनियों, सीमेंट कंपनियों, स्टील कंपनियों, रियल एस्टेट कंपनियों और कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियो को बूस्ट मिल सकता है।
कैपिटल गुड्स, L&T,रोड कंस्ट्रक्शन: बजट में इन्फ्रा को पुश देने के लिए सरकार कैपिटल एक्सपीडेंचर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। ऐसा होने पर L&T और सीमेन्स जैसे शेयरों में जोश आता नजर आ सकता है। इसके साथ ही रोड कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्टर पर किसी पॉजिटिव का ऐलान का फायदा Dilip Buildcon, IRB Infrastructure, and Ashoka Buildcon जैसी कंपनियों को मिलेगा।
खाद बनाने वाली कंपनियां: आज के बजट में वित्त मंत्री अगर खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लेती हैं तो Coromandel International, PI Industries, UPL, and Rallis India जैसे शेयर उड़ान भरते नजर आ सकते हैं।
ऑटो मोबाइल: आज आने वाले बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर इन्सेंटिव के ऐलान की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Tata Motors, M&M जैसे ऑटो शेयरों और सोना, BLW Precision and Minda Industries जैसे ऑटो ancillaries में जोश देखने को मिल सकता है।
PSU banks/CPSEs: अगर प्राइवटाइजेशन के लिए कोई नया लक्ष्य रखा जाता है और सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आ सकती है।
Tata Power, Adani Green और RIL: इस बजट में रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो Tata Power, Adani Green, and RIL जैसी कंपनियों में तेजी आती दिखेगी।