Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Top 4 Intraday Stocks: UPL के स्टॉक में प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 660 के स्ट्राइक वाली कॉल 13.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 20/24 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 1:17 PM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Tata Technology पर Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 707 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - बाजार में रिकवरी की कोशिश देखने को मिल रही है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 70 प्वाइंट सुधरकर 25100 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी हरे निशान में आने में कामयाब रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदर रिकवरी नजर आई। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुए। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने यूपीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने केनरा बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए पीरामल एंटरप्राइजेज पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने टाटा टेक्नोलॉजी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः UPL

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने UPL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 660 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 13.50 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 20/24 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Canara Bank Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Canara Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Canara Bank में 115 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 118/120 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 112 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें