Aadhaar Card आज की तारीख में बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है, क्योंकि सरकारी या प्राइवेट किसी भी सेवाओं का लाभ लेने के लिए ये एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, चाहे वो बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम हो या फिर पैन कार्ड बनवाना हो या फिर पासपोर्ट के लिए अप्लाइ करना हो आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। यही वजह है कि अगर आपका Aadhaar Card गुम जाए तो आप परेशान हो जाते हैं। लेकिन डिजिटल के इस युग में Aadhaar Card खो जाने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास आपका आधार नंबर है तो आप घर बैठे e-Aadhar Card यानि आधार की डिजिटल कॉपी निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा प्रदान की गई आईडी, वर्चुअल आईडी या आधार नंबर का इस्तेमाल कर के आधार कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन डाउनलोड किए गए आधार ई-आधार कार्ड की मूल के समान ही वैधता है। वहीं, ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होता है। ऐसे में सिस्टम में PDF खोलने के लिए सबसे पहले Adobe Acrobat सॉफ्टवेयर होना जरूरी है। इसके अलावा ई-आधार डाउनलोड करने से पहले पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है। इसे खोलने के लिए खास पासवर्ड होना चाहिए। ऐसे में जानते हैं कि ई-आधार ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.....
आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें आधार?
- सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद वहां टॉप पर दिए गए विकल्प में अपना 12 नंबर का आधार नंबर डालें। इसके अलावा यहां आपको अपना पूरा नाम भी डालना होगा जो कि आधार कार्ड में लिखा हुआ है।
- फिर ईमेल आईडी या अपना फोन नंबर टाइप करें।
- इस बात का ध्यान रहे कि वेबसाइट पर आप जो भी डॉक्यूमेंट्स फाइल कर रहे हैं, वह यहां दी जाने वाली सभी डिटेल्स आधार कार्ड में दी गई डिटेल्स के समान ही हो। अगर उससे अलग होगी तो आपका आधार खुलेगा नहीं।
- डिटेल भरने के बाद इमेज में दिए गए कैरेक्टर्स को टाइप करें और फिर Send OTP पर क्लिक करें। यह वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपने आधार कार्ड में दर्ज किया है। वेरिफाई OTP पर क्लिक करते ही आपका आधार नंबर SMS या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।
- अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें। फिर पूरी तरह सर्वे हो जाने के बाद और अपने आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए वेरिफाई एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड का ई-कॉपी आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://ttter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।