Share Market: बाजार में तेजी आएगी या रहेगी गिरावट? Nifty में दिख रहे हैं ये संकेत

Nifty 50: मंगलवार के कारोबारी सत्र में विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक नकदी बाजार में शुद्ध खरीदार थे विशेष रूप से आवास फाइनेंसर्स जैसे शेयरों में हुई कई ब्लॉक डीलों के कारण भी आंकड़ों में हलचल हो सकती है

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 7:10 AM
Story continues below Advertisement
नए कारोबारी दिन के लिए निफ्टी के ये लेवल्स हो सकते हैं।

Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में 5 मार्च 2024 मंगलवार को हल्की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स जहां 195.16 अंक (0.26%) की गिरावट के साथ 73677.13 के अंक पर बंद हुआ तो वहीं Nifty भी लुढ़क गई। निफ्टी में 49.30 अंक (0.22%) की गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 22356.30 अंक पर बंद हुई। इसके साथ ही अब बाजार में निफ्टी में 6 मार्च के लिए कुछ संकेत भी देखने को मिल रहे हैं।

सीमित दायरा

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए दिखाई दिया है। शुक्रवार की रैली के बाद से इंडेक्स ने 22,500 की ओर बढ़ने या अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलने का कोई संकेत नहीं दिखाया है। सोमवार के दिन 80 अंक और पिछले शनिवार को 50 अंक के बाद मंगलवार के सत्र में सूचकांक 150 अंक की रेंज में कारोबार करता देखा गया।


कमजोर प्रदर्शन

मंगलवार को निफ्टी में गिरावट केवल 50 अंकों के करीब रही, लेकिन स्पष्ट संकेत हैं कि व्यापक बाजारों में प्रचलित सावधानी भी इंडेक्स की बढ़त को नियंत्रित कर रही है। स्मॉलकैप इंडेक्स मंगलवार को 1% गिरकर बंद हुआ और अधिकांश बाजार में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा।

वैश्विक संकेतों पर नजर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुधवार 6 मार्च को बाजार वैश्विक संकेतों पर प्रतिक्रिया करेगा। मॉर्गन स्टेनली के एक नोट से संकेत मिलता है कि वैश्विक फंड चीन पर कम मंदी का रुख कर रहे हैं और ईटीएफ प्रवाह के कारण मंगलवार को वहां के बाजार भी ऊंचे स्तर पर बंद हुए। बुधवार को बैंक निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी है। वहीं मंगलवार के कारोबारी सत्र में विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक नकदी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। विशेष रूप से आवास फाइनेंसर्स जैसे शेयरों में हुई कई ब्लॉक डीलों के कारण भी आंकड़ों में हलचल हो सकती है।

एक्सपर्ट्स की राय

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि 22,275 निफ्टी ट्रेडर्स के लिए एक प्रमुख सपोर्ट क्षेत्र के रूप में कार्य करेगा क्योंकि यह मंगलवार को उन स्तरों से उलट गया है। दैनिक चार्ट पर, निफ्टी ने एक डोजी फॉर्मेशन बनाया है जो बुल और बीयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत देता है। उन्होंने कहा 22,275 से ऊपर इंडेक्स 22,450 के स्तर की ओर बढ़ने की क्षमता रखता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी को उम्मीद है कि निकट अवधि का रुझान अस्थिर रहेगा और अगले सत्र में भी सीमित कार्रवाई जारी रहेगी। नकारात्मक पक्ष पर तत्काल सपोर्ट 22,100 - 22,000 के स्तर पर है और निचले स्तर के परिणामस्वरूप निफ्टी के लिए स्थायी उछाल हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 05, 2024 9:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।