Dividend Stocks: सरकारी रेलवे कंपनी IRFC Ltd ने तिमाही नतीजों के बाद अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड ₹1.05 प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा। इसके लिए 24 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
रिकॉर्ड डेट का मतलब क्या है
IRFC ने 24 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि जो निवेशक 23 अक्टूबर तक IRFC के शेयर खरीद चुके हैं, वे इस अंतरिम डिविडेंड के पात्र होंगे। वहीं, जो निवेशक 24 अक्टूबर या उसके बाद शेयर खरीदेंगे, वे डिविडेंड के पात्र नहीं होंगे, क्योंकि अब ट्रेडिंग T+1 सेटलमेंट नियम के तहत होती है। यानी, शेयर की खरीद के एक दिन बाद उसका ट्रांसफर पूरा होता है।
तिमाही नतीजों में दमदार प्रदर्शन
30 सितंबर 2025 को खत्म तिमाही और पहली छमाही में IRFC का प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी की कुल आय ₹6,371.91 करोड़ रही, जबकि छमाही आय ₹13,290.15 करोड़ तक पहुंची। इस दौरान टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) ₹3,522.67 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹3,189.47 करोड़ से 10.45% ज्यादा है।
कंपनी ने अपने ऑपरेशन में भी बड़ी बढ़ोतरी की है। पहली छमाही में IRFC ने रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं- जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, कोयला खनन और औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर में कुल ₹3,45,382 करोड़ के नए समझौते किए हैं। यह पिछले वित्त वर्ष के सिर्फ ₹5,250 करोड़ की तुलना में कई गुना अधिक है।
IRFC के शेयर दिवाली के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में मामूली गिरावट के साथ 125.05 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 5.49% नीचे आया है। 1 साल में स्टॉक 9.17% नीचे आया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक ने 16.83% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। IRFC के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 166.90 रुपये और लो 108.04 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।