Credit Cards

Bank Nifty का नए हफ्ते में कैसा रहेगा रुख? मार्केट एक्सपर्ट ने बताए लेवल्स

2 मार्च को कम वॉल्यूम और अस्थिरता के बीच बैंक निफ्टी 47,297.50 पर बंद हुआ इंडेक्स ने दैनिक पैमाने पर एक छोटी ग्रीन केंडल बनाई और मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार किया पिछले एक महीने में बैंक निफ्टी में उछाल देखने को मिला है

अपडेटेड Mar 03, 2024 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
नए हफ्ते में बैंक निफ्टी पर भी निवेशकों की निगाहें हैं।

Bank Nifty: सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला है। 2 मार्च को सेंसेक्स ने 73806.15 के स्तर पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही Nifty 50 में भी तेजी बनी हुई है। निफ्टी 50 ने 22378.40 के स्तर पर क्लोजिंग दी थी। भारतीय शेयर बाजार फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई पर बना हुआ है। शेयर बाजार में बनी हुई तेजी के पीछे बैंकिंग सेक्टर की भी काफी अहम भूमिका मानी जा रही है। शेयर बाजार में लिस्ट ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला है। कुछ बैंकिंग शेयर तो अपने 52 वीक हाई या ऑल टाइम हाई पर भी देखने जा रहे हैं तो कुछ शेयर ने पिछले कुछ महीनों से काफी तेजी दिखाई दिखाई है। इस बीच बैंक निफ्टी में भी शानदार उछाल आया है।

बैंक निफ्टी

2 मार्च को कम वॉल्यूम और अस्थिरता के बीच बैंक निफ्टी 47,297.50 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने दैनिक पैमाने पर एक छोटी ग्रीन केंडल बनाई और मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार किया। पिछले एक महीने में बैंक निफ्टी में उछाल देखने को मिला है और करीब 3 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही अब आने वाले हफ्ते में भी बैंक निफ्टी में तेजी की उम्मीद की जा रही है।


नए हफ्ते में बैंक निफ्टी

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा, "जब तक बैंकिंग इंडेक्ट 50-दिवसीय SMA (Simple Moving Average) से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक पॉजिटिविटी जारी रहने की संभावना है। इससे ऊपर इंडेक्स 47,600-47,800 तक बढ़ सकता है, वहीं 46650 से नीचे, अपट्रेंड कमजोर होगा।"

इनका रखें ध्यान

Pivot Point Calculator के मुताबिक, बैंक निफ्टी को 47,248 पर और उसके बाद 47,201 और 47,126 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। हाई लेवल पर इंडेक्स को 47,316 पर रेजिस्टेंस और उसके बाद 47,444 और 47,520 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।