कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती के बाद HPCL, BPCL के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी, IOC में भी बढ़त का ट्रेंड जारी

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में 19 अगस्त को तेजी रही। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) में तकरीबन 2 पर्सेंट से 3.5 पर्सेंट तक तेजी रही। HPCL और BPCL के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही, जबकि इंडियन ऑयल में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Aug 19, 2024 पर 5:51 PM
Story continues below Advertisement
HPCL के शेयरों में इस साल 45 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है, जबकि इस दौरान BPCL का शेयर 51 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल चुका है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में 19 अगस्त को तेजी रही। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) में तकरीबन 2 पर्सेंट से 3.5 पर्सेंट तक तेजी रही। HPCL और BPCL के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही, जबकि इंडियन ऑयल में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली।

इन कंपनियों में तेजी की मुख्य वजह ऑयल की कीमतों में गिरावट है। ब्रेंट क्रूड फिसलकर 79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 76 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। बहरहाल, हालिया बढ़ोतरी के बावजूद ऑयल कंपनियों के शेयरों में इस महीने 6 पर्सेंट की गिरावट है, जबकि इस दौरान BPCL और HPCL के शेयर क्रमशः 1.5 पर्सेंट और 1.2 पर्सेंट नीचे हैं।

बहरहाल, HPCL के शेयरों में इस साल 45 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है, जबकि इस दौरान BPCL का शेयर 51 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल चुका है। इंडियन ऑयल के शेयर इस साल 30 पर्सेंट तक बढ़ चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सचिच्दानंद उत्तेरकर ने बताया, ' फिलहाल BPCL में बुलिश पैटर्न जारी रहने के संकेत हैं। लिहाजा, हम 335 रुपये तक लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह देते हैं। अगर एक या दो हफ्ते में स्टॉक 360 रुपये का हालिया कंसॉलिडेशन लेवल पार कर लेता है, तो हम कंपनी का शेयर 400 रुपये के पार भी पहुंच सकता है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।