IndusInd Bank Default Case: हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को घोटाले के शिकार कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (Karvy Stock Broking Pvt Ltd, KSBL) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को ग्राहकों की सिक्योरिटीज (Clients Securities) को गिरवी रखकर बैंकों से ली गई धनराशि के साथ हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एक पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की एक शिकायत के आधार पर कार्वी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) राजीव रंजन सिंह (Rajiv Ranjan Singh) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer, CFO) जी कृष्ण हरि (G. Krishna Hari) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इससे पहले कार्वी के चेयरमैन सी पार्थसारथी (C Parthasarathy) को इंडसइंड बैंक को 137 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Hyundai i20 N Line 9.84 लाख रुपये में लॉन्च, जानिए फीचर्स और अन्‍य डिटेल्‍स

नवंबर 2019 में, SEBI ने KSBL (Karvy Stock Broking Pvt Ltd) को नए ब्रोकरेज क्लाइंट लेने से रोक दिया था, क्योंकि यह पाया गया कि ब्रोकरेज फर्म ने कथित तौर पर ग्राहकों की सिक्योरिटीज के 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का दुरुपयोग किया है।

नवंबर 2020 में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को डिफॉल्टर घोषित कर दिया था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) ने भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू करने के बाद ब्रोकरेज कंपनी से अपनी सदस्यता वापस ले ली थी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.