चलती ट्रक से वायुसेना के मिराज फाइटर जेट का टायर हुआ चोरी, दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ बख्सी का तालाब में मध्य वायु कमान का स्टेशन है। इस एयरबेस से मिराज फाइटर जेट के टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे।

अपडेटेड Dec 03, 2021 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
ये घटना शहीद पथ पर 27 नवंबर को हुई जब Mirage-2000 fighter jet के 6 नए टायर ट्रक के जरिए बख्सी का तालाब एयर बेस लखनऊ से जोधपुर एयर बेस ले जाए जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ से चलती ट्रक से भारतीय वायु सेना के मिराज फाइटर जेट के टायर चोरी होने की घटना सामाने आई है। ये टायर राजस्थान के जोधपुर स्थिति एयर बेस ले जाए जा रहे थे। ये घटना शहीद पथ पर 27 नवंबर को हुई जब Mirage-2000 fighter jet के 6 नए टायर ट्रक के जरिए बख्सी का तालाब एयर बेस लखनऊ से जोधपुर एयर बेस ले जाए जा रहे थे।

इस चोरी की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। ये टायर मध्य वायु कमान का स्टेशन BKT(बख्सी का तालाब) से जोधपुर भेजा जा रहा था। चोरों ने रास्ते में ट्रक का रस्सा काटकर ये चोरी की है।

चोरी के इस मामले में लखनऊ के आशियाना थाने में ट्रक चालक की तहरीर पर एफआईआऱ दर्ज किया गया है। पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शहीद पथ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले ABB, Jubilant Ingrevia, Unichem Labs और अन्य स्टॉक्स

27 नवंबर की रात करीब दो बजे सेना से संबंधित ट्रक टायर लोड कर निकला था। ट्रक के चालक के मुताबिक वह शहीद पथ के रास्ते कानपुर की तरफ निकल रहा था। शहीद पथ पर ही एसआर होटल के पास जाम लगा हुआ था।

जाम के बीच ट्रक के पीछे चल रही काले रंग की स्कार्पियो से उतरे दो लोगों ने रस्सा काटकर एक टायर उतार लिया। जाम के कारण चालक गाड़ी किनारे लगाकर पकड़ नहीं सका। इसी बीच स्कार्पियो सवार वहां से निकल गये। चालक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी।

इस ट्रक में फ्यूलर व्हीकल, यूनीवर्सल ट्राली, बॉम्ब ट्राली, सेवेन स्टेप लैडर, co2 ट्राली, एयर क्राफ्ट मेन टायर और क्राफ्ट नोज टायर जैसे की और आइटम ले जाए जा रहे थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 03, 2021 9:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।