Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले ABB, Jubilant Ingrevia, Unichem Labs और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Dec 03, 2021 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

ABB India: कंपनी ने डॉज बिजनेस (Dodge Business) की बिक्री 44.58 करोड़ रुपये में पूरी कर ली है।


Unichem Laboratories: कंपनी को यूएसएफडीए (USFDA) से अपने एरीपिप्राजोल टैबलेट यूएसपी (Aripiprazole Tablets USP) के लिए एएनडीए (ANDA)की मंजूरी मिली।

Jubilant Ingrevia: कंपनी ने हर 10,00,000 रुपये के कुल 100 करोड़ रुपये के 1,000, 7.90% सिक्योर्ड-रेटेड, लिस्टेड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के बायबैक को मंजूरी दी।

DCB Bank: बैंक ने अपने बेस रेट को पहले के बेस रेट 10.64% प्रति वर्ष से संशोधित कर 10.50% प्रति वर्ष कर दिया। संशोधित दरें 6 दिसंबर, 2021 से लागू होंगी।

Aarti Industries: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) ने 30 नवंबर को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 1,74,221 इक्विटी शेयर बेचे जिससे इसकी हिस्सेदारी 3.09% से घटकर 3.04% हो गई।

Karda Constructions: सोसाइटी जेनरल (Societe Generale) ने एनएसई पर 16.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 36 लाख इक्विटी शेयर खरीदे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला है।

कुछ अहम बातें जिनका बाजार खुलने के पहले रखे ध्यान, फायदे के सौदे पकड़ने मे होगी आसानी

Kirloskar Oil Engines: बल्क डील्स डेटा के मुताबिक एनएसई पर फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड इंडिया टैक्सशील्ड ओपन (Franklin Templeton Mutual Fund India Taxshield Open) ने 10 लाख शेयर और फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड इंडिया प्राइमा प्लस (Franklin Templeton Mutual Fund India Prima Plus) ने 180 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 30 लाख शेयर खरीदे। जबकि नालंदा इंडिया इक्विटी फंड (Nalanda India Equity Fund) ने 22,28,570 इक्विटी शेयर और नालंदा इंडिया फंड (Nalanda India Fund) ने 29,71,430 इक्विटी शेयर 180.92 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

Prataap Snacks: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI Funds Management) ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 9,948 इक्विटी शेयर बेचे, जिससे इसकी हिस्सेदारी 3.43% से घटकर 3.39% हो गई।

Sona BLW Precision Forgings: इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India Ratings & Research) ने कंपनी की लॉन्ग टर्म इश्यूअर रेटिंग को 'एए-' से 'एए' में अपग्रेड किया है और इसका आउटलुक स्टेबल है।

Nagarjuna Fertilizers and Chemicals: कंपनी ने 1 दिसंबर से प्लांट - I (काकीनाडा, आंध्र प्रदेश में) में यूरिया उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।

Punjab Alkalies & Chemicals: कंपनी ने प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर के प्रत्येक 2 रुपये फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन को मंजूरी दी जो कि शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन होगी।

Rushil Decor: कर्नाटक के चिकमगलूर में कंपनी की मीडियम डेनसिटी फाइबर बोर्ड निर्माण इकाई (MDF plant) ने आंशिक रूप से कमर्शियल ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है। इसके अलावा यहां पर 6 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले रेगुलर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जायेगा।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 03, 2021 8:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।