Credit Cards

कुछ अहम बातें जिनका बाजार खुलने के पहले रखे ध्यान, फायदे के सौदे पकड़ने मे होगी आसानी

जापान के सर्विस सेक्टर एक्टिविटी नवंबर महीने में पिछले दो साल के ऊपरी स्तर पर रही है। बैंक कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

अपडेटेड Dec 03, 2021 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिका में ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं। भारत और सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन की दस्तक सुनाई देनें लगी है। Omicron के बढ़ते प्रभाव से जर्मनी ने सख्ती बढ़ाई है।

SGX निफ्टी की चाल से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हो सकती है। SGX निफ्टी पर करीब 82 अंकों का दबाव ये बता रहा है कि ब्रॉडर मार्केट आज कमजोरी दिखा सकता है। कल के कारोबार में Sensex 776.50 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी Nifty 234.80 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,401.70 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

अब निफ्टी के लिए 17,227.23 पर पहला और 17,052.77 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17,498.23 पर पहला और 17,594.77 पर दूसरा रजिस्टेंस है।

यहां हम आपको कुछ ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जो आज बाजार की चाल पर अपना असर दिखा सकते हैं।


ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। लेकिन कल अमेरिकी बाजारों ने जोरदार वापसी की थी। DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था।

दलाल स्ट्रीट में एक बार फिर लौटी तेजी, इन वजहों से बाजार ने भरी उड़ान

2 दिन की गिरावट के बाद US बाजारों में रौनक दिखी है। Dow कल 618 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, S&P 500 में 64 और Nasdaq में 127 अंको की बढ़त देखने को मिली। एयरलाइंस, कैसिनो और एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स Rusell 2000 में 2.5% से ज्यादा की तेजी रही। इस बीच 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 1.43% पर आ गई है। US में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने से US फ्यूचर्स में दबाव है।

इस बीच अमेरिकी बेरोजगारी आंकड़ों में बढ़त देखने को मिली है, लेकिन ये अनुमान से कम रहा है। इस हफ्ते अमेरिकी जॉबलेस फ्लेम में 28,000 की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह पिछले हफ्ते के 1,94000 से बढ़कर 2,22000 पर पहुंच गई है।

वहीं दुनिया की दूसरी अहम करेंसियों के मुकाबले डॉलर में मजबूती बढ़ती नजर आ रही है। डॉलर इंडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त दिखा रहा है। यह 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 96.117 पर दिख रहा है।

एशिया

जापान के सर्विस सेक्टर एक्टिविटी नवंबर महीने में पिछले दो साल के ऊपरी स्तर पर रही है। बैंक कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के साथ ही जापान में जोरदार कंज्यूमर सेंटीमेंट्स के संकेत मिल रहे हैं। जापान का PMI इंडेक्स पिछले महीने के 50.7 से बढ़कर 53.0 पर आ गया है।

सेबी का निर्देश

उधर भारत में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने गुरुवार को स्टॉक ब्रोकर्स को निर्देश दिए हैं कि वे इन्वेस्टर चार्टर के साथ ही उनके बेवसाइट पर मिले कंम्पलेंट से संबंधित डेटा का खुलासा करें। सेबी का यह नया निर्देश 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। सेबी के इस निर्देश से निवेशकों के अधिकारों की रक्षा में सहायता मिलेगी।

क्रूड ऑयल

इस बीच तेल की कीमतें भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक फीसदी के ऊपर बंद हुईं हैं। ब्रेंट क्रूड फीचर 80 सेंट यानी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 69.67 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ है। वहीं WTI क्रूड फीचर 93 सेंट यानी 1.4 फीसदी बढ़त के साथ 66.50 पर सेटल हुआ है। OPEC ने उत्पादन के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। तय प्लान के मुताबिक जनवरी से 4 लाख बैरल उत्पादन बढ़ेगा।

Omicron ने बढ़ाई चिंता

अमेरिका में ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं। भारत और सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन की दस्तक सुनाई देनें लगी है। Omicron के बढ़ते प्रभाव से जर्मनी ने सख्ती बढ़ाई है। यहां बिना वैक्सीन लोगों को रेस्टोरेंट और शॉप में एंट्री नहीं मिलेगी।

5 फुटवेयर स्टॉक जिनमें FY22 में आया 88% का उछाल, क्या कोई है आपके पास?

FII और DII आंकड़े

2 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 909.71 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1372.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

2 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।