दलाल स्ट्रीट में एक बार फिर लौटी तेजी, इन वजहों से बाजार ने भरी उड़ान

टेक्नोलॉजी स्टॉक आज सबसे बड़े गेनरों में रहे। इसका सेक्टोरल इंडेक्स 2.06 फीसदी के बढ़त के साथ बंद हुआ।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
दीनदयाल इनवेस्टमेंट के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी आज 17,400-17,500 के अपने रजिस्टेंस जोन के आसपास बंद हुआ है। अगर निफ्टी कुछ और दिन इस स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो बाजार में नई तेजी आती दिखेगी।

दलाल स्ट्रीट की लगाम आज लगातार दूसरे दिन बुल्स के हाथ नजर आई। ग्लोबल बाजार की कमजोरी का भी भारतीय बाजारों पर असर पड़ता नहीं दिखा है। सेंसेक्स निफ्टी में आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। लेकिन छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन दिग्गज शेयरों की तुलना में कुछ कमजोर रहा है। एक तरफ जहां निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 1.14 फीसदी भागा, वहीं स्माल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ही बढ़त दर्ज कर सका। सेंसेक्स आज 766 अंक बढ़कर 58,461.29 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 235 अंक की बढ़त के साथ 17,400 पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी की वजह

भारत में एक हफ्ते से प्रति दिन 10 हजार से कम कोविड के सामने आ रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार ने कोरोना के नए वेरिएंट की खबर को पचा लिया है। अब उसको स वायरस के संबंधित नए अपडेट का इंतजार है। इस बीच भारत सरकार ने कोविड से निपटने के लिए समय रहते कई अहम कदम उठा लिए हैं। जिसको आज बाजार ने पॉजिटिव तौर पर लिया है।


टाटा पावर ने amã Stays & Trails के साथ किया करार, लगाएगी ईवी चार्जिंग स्टेशन

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट ने भी बाजार में जोश भर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 86.7 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल के आस पास आ गईं हैं। इस खबर का भारतीय बाजारों पर पॉजिटिव असर मिला है। बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 80-85 फीसदी तेल आयात करता है। कच्चे तेल की कीमतों में इस गिरावट से देश के खजाने पर दबाव कम होगा।

आज के कारोबार में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC सेंसेक्स की टॉप गेनर कंपनियों में रही। आज इस स्टॉक में 3.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा HDFC बैंक भी खरीदारों के रेडार पर रहा। इसमें 1.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज पर आज BSE पर 0.7 फीसदी की बढ़त नजर आई।

टेक्नोलॉजी स्टॉक आज सबसे बड़े गेनरों में रहे। इसका सेक्टोरल इंडेक्स 2.06 फीसदी के बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज,FMCG,मेटल और फार्मा से भी बाजार को आज अच्छा सपोर्ट मिला।

ऑटो स्टॉक

नवंबर महीने के ऑटो बिक्री आंकड़ों के बाद आज ऑटो स्टॉक भी डिमांड में रहे। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज एक फीसदी भागा। Bajaj Auto, M&M, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki, Tata Motors और Eicher Motors आज टॉप गेनर रहे। बाजार दिग्गजों का मानना है कि आगे चिप शॉर्टेज की कमी दूर होती नजर आएगी। इसके अलावा सप्लाई के मुद्दे पर सुधार आने के साथ ही आगे ऑटो शेयरों में अच्छी बढ़त देखने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स के इस नजरिए का असर आज ऑटो शेयरों पर भी देखने को मिला।

जेट एयरवेज, बोईंग और एयरबस के साथ बातचीत की प्रक्रिया में, 100 एयरक्राफ्टों की कर सकती है खरीद

टेक्निकल व्यू

निफ्टी में आज एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली और इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। जो आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत कर रहा है। दीनदयाल इनवेस्टमेंट के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी आज 17,400-17,500 के अपने रजिस्टेंस जोन के आसपास बंद हुआ है। अगर निफ्टी कुछ और दिन इस स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो बाजार में नई तेजी आती दिखेगी। वहीं अगर मार्केट में कमजोरी कायम रहती है तो उसको यहां से नीचे की तरफ यू टर्न लेना होगा। बाजार में इस समय दोनों तरफ ट्रेडिंग के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं।

बाजार में अनुमानित उतार-चढ़ाव का अंदाजा लगाने वाला मानक India VIX 7 फीसदी टूटकर 18 के लेवल पर आ गया है। इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 5:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।