टाटा पावर ने amã Stays & Trails के साथ किया करार, लगाएगी ईवी चार्जिंग स्टेशन

इस भागीदारी करार के तहत टाटा पावर EZ चार्ज ने amã Stays & Trails होमस्टे में ठहरने वाले ग्राहको के लिए ईवी चार्जिंग लगाने का जिम्मा लिया है।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
इस कॉन्ट्रेक्ट के मिलने के बाद टाटा पावर की सोलार की यूटिलिटी स्केल EPC ऑर्डर बुक करीब 4.4 GW हो गई है जिसकी वर्तमान वैल्यू 9000 करोड़ रुपये के आसपास है। जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

टाटा पावर ने इंडियन होटल कंपनी द्वारा स्थापित पहली ब्रांडेड होमस्टे सुविधा देने वाली कंपनी amã Stays & Trails के साथ एक भागीदारी करार किया है जिसके तहत कंपनी (TATA POWER) 11 स्थानों पर स्थित 30 से ज्यादा विलाज और हेरिटेज बंगलो में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।

देश में लगातार ग्रीन एनर्जी परिवहन साधनों और इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्टर की मांग बढ़ती नजर आ रही है जिसे देखते हुए तमाम हॉस्पिटैलिटी ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट में निवेश कर रहे हैं।

यह देश में बढ़ते प्रदूषण को घटाने के लिए और पर्यावरण के प्रति जागरुक कस्टमरों की जरुरत को पूरा करने के लिए कंपनी की तरफ से उठाया गया अहम कदम है। गौरतलब है कि टाटा पावर और इंडियन होटल दोनों ही टाटा ग्रुप की कंपनियां है। ये दोनों कंपनियां सस्टेनेबल और किफायती कारोबारी तरीकों को अपनाने पर फोकस कर रही हैं।


इस भागीदारी करार के तहत टाटा पावर EZ चार्ज ने amã Stays & Trails होमस्टे में ठहरने वाले ग्राहको के लिए ईवी चार्जिंग लगाने का जिम्मा लिया है। टाटा पावर ने EZ चार्ज ब्रांड के तहत 180 अलग-अलग शहरों में 1000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट लगाए है। इसके लिए कंपनी ने अपना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया है जिसके जरिए कस्टमरों को सहायता पहुंचाई जाती है और उनकी शिकायतों का निवारण किया जाता है।

बताते चले कि कल टाटा पावर को सोलार एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) 100 मेगावॉट क्षमता की सोलार परियोजना और 120 MWh क्षमता की यूटिलिटी स्केल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाने के लिए 945 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था।

इस कॉन्ट्रेक्ट के मिलने के बाद टाटा पावर की सोलार की यूटिलिटी स्केल EPC ऑर्डर बुक करीब 4.4 GW हो गई है जिसकी वर्तमान वैल्यू 9000 करोड़ रुपये के आसपास है। जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 4:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।