Credit Cards

V-Mart पर इस कारण फिदा हुआ ब्रोकरेज फर्म, अभी और रिकवरी की उम्मीद

V-Mart Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने फैशन रिटेलर वी-मार्ट के शेयरों की कवरेज शुरू की है। वेंचुरा ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। जानिए कि ब्रोकरेज फर्म इसके शेयरों पर फिदा क्यों है, इसके कारोबार को किन बातों से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है और शेयरों में निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
V-Mart Shares: वी-मार्ट के शेयर सात महीने से भी कम समय में 25% से अधिक रिकवर हो चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि अभी इसके शेयरों में 26% से अधिक रिकवरी की उम्मीद है।

V-Mart Shares: वी-मार्ट के शेयर सात महीने से भी कम समय में 25% से अधिक रिकवर हो चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि अभी इसके शेयरों में 26% से अधिक रिकवरी की उम्मीद है। वेंचुरा ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि रिटेल एपेरल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और वी-मार्ट का अधिकतर रेवेन्यू इसी से आ रहा है। ऐसे में इस मार्केट की तेजी का वी-मार्ट के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख सकता है। इसके मौजूदा भाव की बात करें तो शुक्रवार 3 अक्टूबर को बीएसई पर यह 16.67% की बढ़त के साथ ₹846.00 पर बंद हुआ था।

एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 31 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर यह एक साल के हाई ₹1129.33 पर था जिससे 5 महीने से भी कम समय में यह 40.23% टूटकर 12 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹675.01 पर आ गया।

V-Mart पर क्यों फिदा है ब्रोकरेज फर्म?

वी-मार्ट एक वन-स्टॉप वैल्यू फैशन रिटेलर के तौर पर काम करती है जिसका करीब 79% कोर रेवेन्यू इसके रिटेल एपेरल सेगमेंट से आता है। बाकी 10% रेवेन्यू नॉन-एपेरल और 11% जनरल मर्चेंडाइज से आता है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि भारत में रिटेल एपेरल मार्केट उछाल मारने के लिए तैयार है जोकि वर्ष 2024 में ₹6.85 लाख करोड़ से सालाना 16.0% की रफ्तार (CAGR) से बढ़कर वर्ष 2027 में ₹10.68 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक जीएसटी दरों में कटौती, इनकम टैक्स की दरों में कटौती और बेहतर मानसून से इस ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है।


ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि इस ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए वी-मार्ट मजबूत स्थिति में है।

वी-मार्ट की योजना अपने रिटेल नेटवर्क को मौजूदा 510 स्टोर्स (44 लाख स्क्वेयर फीट) से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2028 तक 660 स्टोर्स (57 लाख स्क्वेयर फीट) तक ले जाने की है। कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक ₹350 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने की तैयारी में है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वी-मार्ट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में ₹3,254 करोड़ से सालाना 16.1% की रफ्तार (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 में ₹5,094 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि इस दौरान कंपनी की यूनिट्स सोल्ड सालाना 14.6% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 में 21.1 करोड़ और प्रति स्क्वेयर फीट औसतन बिक्री ₹7,567 से ₹8,450 तक पहुंचने की उम्मीद है। वी-मार्ट का फोकस बढ़ते एपेरल मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी के लिए कॉम्पटीटिव प्राइसिंग को बनाए रखते हुए सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने पर है।

ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33.7% की रफ्तार से बढ़कर ₹109 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16.6% की रफ्तार से उछलकर ₹609 करोड़ पर पहुंच सकता है। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन भी मार्केटिंग खर्चों की नरमी, एंप्लॉयीज की बेहतर प्रोडक्टिविटी और प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15 बीपीएस बढ़कर 12.0% पर पहुंचने की उम्मीद है। नेट मार्जिन भी 74 बीपीएस बढ़कर 2.1% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) के 442 बीपीएस बढ़कर 10.1% तक पहुंचने की उम्मीद है।

क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने वी-मार्ट रिटेल की ₹1069 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बढ़ते एपेरल मार्केट और बेहतर मैक्रोइकनॉमिक स्थितियों के दम पर इसके शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है। हालांकि रिस्क भी है जैसे कि बढ़ता कॉम्पटीशन, सप्लाई चेन में दिक्कतों और घरेलू मार्केट में सुस्ती।

HDFC Bank के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही, आ गए आंकड़े, शेयरों में तेज हलचल की उम्मीद

Tata Capital IPO में निवेश के बड़े रिस्क, बोली लगाने से पहले समझें ये 10 अहम बातें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।