HDFC Bank Q2 Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए धमाकेदार रही। बैंक ने आज सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए जिसमें सामने आया कि सालाना आधार पर बैंक का ग्रास एडवांस 9% से अधिक और डिपॉजिट्स भी 15% से अधिक बढ़ गया। इसका असर सोमवार 6 अक्टूबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा, उस दिन इसके शेयरों पर दिख सकता है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 3 अक्टूबर को यह 0.05% की गिरावट के साथ ₹964.75 (HDFC Bank hare Price) पर बंद हुआ था।
HDFC Bank Q2 Update: खास बातें
सितंबर 2025 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रास एडवांस ₹26.53 लाख करोड़ रहा जोकि सालाना आधार पर 9.9% और तिमाही आधार पर 4.4% अधिक है। डिपॉजिट्स एवरेज की बात करें तो सालाना आधार पर यह 15.1% और तिमाही आधार पर 2% बढ़कर सितंबर 2025 तिमाही में ₹27.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का औसतन करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) भी तिमाही आधार पर 1.9% और सालाना आधार पर 8.5% बढ़कर सितंबर तिमाही में ₹8.77 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक के सीएएसए डिपॉजिट्स पीरियड की बात करें तो तिमाही आधार पर यह 1.3% और सालाना आधार पर 7.4% बढ़कर ₹9.49 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट एवरेज भी सालाना आधार पर 9% और तिमाही आधार पर 1.9% उछलकर सितंबर 2025 तिमाही में ₹27.94 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
एचडीएफसी बैंक के लिए कैसी रही जून तिमाही?
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर ₹18155.21 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की कुल इनकम भी 18.5% की बढ़ोतरी के साथ ₹99200.03 करोड़ हो गई। हालांकि एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह कमजोर हुई है। सितंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो तिमाही आधार पर 1.33% से बढ़कर 1.40% और नेट एनपीए भी 0.39% से उछलकर 0.47% पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले साल 7 अक्टूबर 2024 को ₹806.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 10 महीने से थोड़े अधिक समय में यह 26.21% उछलकर 30 जुलाई 2025 को ₹1018.15 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 36 ने इसे खरीदारी और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह नहीं दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1390 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1016 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।