Credit Cards

HDFC Bank Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़ा, NPA में भी इजाफा; स्पेशल डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान

HDFC Bank Q1 Results: स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है। इन तारीखों तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड और बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank की कुल इनकम सालाना आधार पर प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई।

HDFC Bank June Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी।

HDFC Bank ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर खर्च 63,466 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 59,817 करोड़ रुपये के थे। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया।

एसेट क्वालिटी गिरी


जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) बढ़कर 37040.80 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 33025.69 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.40 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.33 प्रतिशत था। नेट NPA 12275.99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के 9508.44 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नेट NPA रेशियो 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

जून 2025 तिमाही में प्रोविजन बढ़कर 14,442 करोड़ रुपये के हो गए। इसमें 9,000 करोड़ रुपये का अस्थायी प्रोविजन भी शामिल है। एक साल पहले की समान तिमाही में प्रोविजन 2,602 करोड़ रुपये के थे।

​स्पेशल डिविडेंड और बोनस शेयर

HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट पात्र शेयरहोल्डर्स को 11 अगस्त को किया जाएगा।

इसके अलावा बैंक ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयरों का भी ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद एचडीएफसी बैंक के हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है।

RBL Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 46% गिरा, ग्रॉस NPA बढ़ा

शेयर में सोमवार को आ सकती है तेजी

HDFC Bank का शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को BSE पर 1957.40 रुपये पर बंद हुआ। तिमाही नतीजों, बोनस शेयर और डिविडेंड के ऐलान के बाद सोमवार को शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर एक साल पहले के भाव से 21 प्रतिशत और 6 महीने पहले के भाव से 19 प्रतिशत बढ़त पर है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,027.40 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,588.50 रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।