प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46 प्रतिशत गिरकर 200.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 371.52 करोड़ रुपये था। बैंक की बैंक की स्टैंडअलोन इनकम 4510.57 करोड़ रुपये रह गई। यह जून 2024 तिमाही की इनकम 4301.70 करोड़ रुपये से 4.8 प्रतिशत कम है।
इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत घटकर 1,481 करोड़ रुपये रह गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 1.15 प्रतिशत घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया। अन्य आय 33 प्रतिशत बढ़कर 1,069 करोड़ रुपये हो गई। आरबीएल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आर सुब्रमण्यकुमार का कहना है कि कि उच्च मार्जिन के साथ उच्च जोखिम वाले असुरक्षित पोर्टफोलियो में गिरावट जारी है। बैंक चालू वित्त वर्ष के लिए 14-15 प्रतिशत के अपने ऋण वृद्धि अनुमान को बनाए हुए है।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो RBL Bank ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि जून 2025 तिमाही में ग्रॉस NPA बढ़कर 2685.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 2377.82 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 2.78 प्रतिशत हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 2.69 प्रतिशत था। नेट NPA 428.82 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के आंकड़े 638.94 करोड़ रुपये से कम है। नेट NPA रेशियो भी घटकर 0.45 प्रतिशत रह गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.74 प्रतिशत था।
RBL Bank शेयर 6 महीनों में 70 प्रतिशत चढ़ा
RBL Bank Ltd का शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को BSE पर 263.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई 272.90 रुपये क्रिएट किया। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 146 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 16000 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में लगभग 70 प्रतिशत और 3 महीनों में 43 प्रतिशत चढ़ा है। एक महीने में इसने 15 प्रतिशत की तेजी देखी है।