Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का मुनाफा 59% बढ़ा, NII में भी उछाल; स्थिर रही एसेट क्वालिटी

Yes Bank Q1 Results: यस बैंक का Q1 FY26 प्रॉफिट ₹801 करोड़ रहा। यह रीस्ट्रक्चरिंग के बाद किसी एक तिमाही में बैंक का सबसे अधिक मुनाफा है। NII में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। जानिए यस बैंक के रिजल्ट का पूरा हाल।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,371.5 करोड़ रुपये रही।

Yes Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक को 801 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह सालाना आधार पर 59.4% की बढ़ोतरी है। यह बैंक की री-स्ट्रक्चरिंग के बाद का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। बेहतर नॉन-इंटरेस्ट इनकम, लागत पर नियंत्रण और स्थिर एसेट क्वालिटी इस प्रदर्शन की मुख्य वजहें रहीं।

मार्जिन स्थिर, NII में उछाल

यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,371.5 करोड़ रुपये रही। इसे फंड की लागत में कमी का सहारा मिला। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.5% रहा, जो सालाना 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़त है।


नॉन-इंटरेस्ट इनकम 46.1% बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये हो गई। इसमें ट्रेजरी गेन का बड़ा योगदान रहा। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स से फीस में गिरावट दर्ज की गई, जो एक बार की UPI एडजस्टमेंट की वजह से हुई।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मजबूती

यस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 53.4% बढ़कर 1,358 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, नॉन-टैक्स प्रोविजिनिंग 34.1% बढ़कर 284 करोड़ रुपये रही। कॉस्ट-टु-इनकम रेशियो में सालाना आधार पर सुधार हुआ। यह 74.3% से घटकर 67.1% हो गया।

एसेट क्वालिटी स्थिर, रिकवरी में सुधार

बैंक का ग्रॉस NPA 1.6% और नेट NPA 0.3% पर स्थिर रहा। प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) बढ़कर 80.2% पर पहुंच गया। इस तिमाही में कुल 1,170 करोड़ रुपये की रिकवरी और अपग्रेड दर्ज हुई। इसमें 338 करोड़ रुपये सिक्योरिटी रिसीट्स से आए।

हालांकि स्लिपेज बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 1,223 करोड़ रुपये थी।

SMBC डील और रेटिंग अपग्रेड से भरोसा बढ़ा

Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने SBI और अन्य भारतीय बैंकों से Yes Bank की 20% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। इससे यस बैंक में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

इसके अलावा, Moody’s, CARE और ICRA जैसी रेटिंग एजेंसियों ने बैंक की दीर्घकालिक रेटिंग में सुधार किया है। CET-1 अनुपात बढ़कर 14% और कुल पूंजी पर्याप्तता 16.2% रही।

यस बैंक के CEO ने क्या कहा?

बैंक के MD और CEO प्रशांत कुमार ने कहा, “बैंक ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत आधार पर की है और तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। हमारी प्रमुख वित्तीय सूचकांक जैसे RoA (0.8%), PPoP (₹1,358 करोड़) और NIM (2.5%) में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।”

यस बैंक के शेयरों का हाल

यस बैंक के शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को मामूली बढ़त के सात 20.19 रुपये पर बंद हुए। यस बैंक के शेयरों में बीते 1 महीने के दौरान 4.02% का उछाल देखने को मिला है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 18.49% नीचे आया है। यस बैंक का मार्केट कैप 63.30 हजार करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : FD vs SIP: ₹10 लाख की FD या ₹5 हजार की SIP, कौन आपको पहले बनाएगा करोड़पति?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 19, 2025 2:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।