जेट एयरवेज, बोईंग और एयरबस के साथ बातचीत की प्रक्रिया में, 100 एयरक्राफ्टों की कर सकती है खरीद

जेट एयरवेज के नए मालिक UAE स्थित कारोबारी मुरारीलाल जलान और यूके स्थित इन्वेस्टमेंट फर्म Kalrock Capital ने Bloomberg न्यूज को सूचित किया है कि जेट एयरवेज कम से कम 100 नैरो बॉडी एयरक्राफ्टों की खरीद कर सकती है।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
उम्मीद है कि जेटएयर वेज 2022 के पहली तिमाही तक उड़ान शुरु कर सकती है। कंपनी डॉमेस्टिक उड़ान शुरु करने की पूरी तैयारी में है।

Bloomberg की खबर के आधार पर Bloomberg प्रिंट ने आज यह जानकारी दी है कि भारत की जेट एयरवेज हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोईंग और एयरबस SE के साथ बातचीत के प्रक्रिया में है। जेट एयरवेज नए जहाजों की खरीद के लिए इन कंपनियों के साथ 12 अरब डॉलर का करार कर सकती है।

Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर की आज 7% बढ़ी कीमत, एक्सपर्ट ने दी BUY की सलाह

जेट एयरवेज के नए मालिक UAE स्थित कारोबारी मुरारीलाल जलान और यूके स्थित इन्वेस्टमेंट फर्म Kalrock Capital ने Bloomberg न्यूज को सूचित किया है कि जेट एयरवेज कम से कम 100 नैरो बॉडी एयरक्राफ्टों की खरीद कर सकती है। BloombergQuint की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलाना और Kalrock Capital के बीच मिलकर बना यह कंसोर्सियम अगले 6 महीने में इक्विटी और डेट के जरिए जेट एयरवेज में 20 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकता है। मीडिया को इस खबर पर अभी तक जेट, बोईंग और एयरबस से कोई टिप्पणी नहीं मिली है।


5 फुटवेयर स्टॉक जिनमें FY22 में आया 88% का उछाल, क्या कोई है आपके पास?

बता दें कि जून महीने में Jalan-Kalrock कंसोर्सियम के जेट एयरवेज से संबंधित रिजोल्यूशन प्लान को भारत के बैंकरप्सी कोर्ट से मंजूरी मिल गई थी। उम्मीद है कि जेटएयर वेज 2022 के पहली तिमाही तक उड़ान शुरु कर सकती है। कंपनी डॉमेस्टिक उड़ान शुरु करने की पूरी तैयारी में है। कर्ज के बोझ तले दबी यह एयरलाइंस कभी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कैरियर थी। कर्ज के बोझ से दब कर कंपनी ने अप्रैल 2019 में संचालन बंद कर दिया था जिसके चलते कंपनी से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे। आज के कारोबार में इंट्राडे में इस शेयर में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और इसने 85 रुपये का स्तर छुआ था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 3:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।