Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर की आज 7% बढ़ी कीमत, एक्सपर्ट ने दी BUY की सलाह

Ashish Kacholia के निवेश वाले इस शेयर को एक्सपर्ट मौजूदा स्तर पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Ashish Kacholia portfolio

Ashish Kacholia portfolio: अपोलो पाइप्स के शेयरों (Apollo Pipes Shares) में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 7 फीसदी की तेजी आई। शेयर बाजार के जानकरों के अनुसार, Apollo Pipes ने हाल ही में 2:1 के रेशियों में अपने शेयरों को विभाजित किया है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इस क्वालिटी वाले स्टॉक में निवेश करना संभव हो गया है।

उन्होंने कहा कि इसकी वजह से Apollo Pipes के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखी गई। इसके अलावा शेयरों की संख्या बढ़ना भी कीमत बढ़ने का एक कारण है। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि Apollo Pipes एक क्वालिटी स्टॉक है, जिसके आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में बढ़ोतरी के साथ ऊपर जाने की उम्मीद है।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि सिंचाई और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ने से आने वाले समय में कंपनी के कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चूंकि अपोलो पाइप्स ने कम लागत पर विस्तार किया है, ऐसे में यह मौजूदा कीमत पर किसी भी निवेशक के लिए पोर्टफोलियो में शामिल होने वाला अच्छा स्टॉक हो सकता है।


ICICI Securities इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक में है खरीद की सलाह, जानिए क्या है वजह?

Apollo Pipes में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी निवेश किया हुआ है। Profitmart Securities के रिसर्च हेड, अविनाश गोरक्षकर ने इस शेयर पर बुलिश होने के कारणों को बताते हुए कहा, "Apollo Pipes के कारोबार में मुख्य मजबूती इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई क्षेत्र से आ रहा है, जिसके भविष्य में भी बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के पास कम लागत पर अधिक मार्जिन रखने का रिकॉर्ड है। कम लागत और अधिक मार्जिन ने Apollo Pipes को इस अत्याधिक प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्र में मजबूती के साथ टिके रहने में मदद की है। यह कुछ उन क्वालिटी स्टॉक में शामिल है, जिसे निवेशक मौजूदा कीमत पर भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं।"

आशीष कचौलिया के निवेश वाले इस शेयर में मौजूदा स्तर पर खरीदारी की सलाह देते हुए एक दूसरे एक्सपर्ट ने कहा, "Apollo Pipes के शेयरों को मौजूदा स्तर पर शॉर्ट-टर्म में 700 रुपये के टारगेट प्राइस के खरीदा जा सकता है। निवेशक इसके लिए स्टॉप लॉस थोड़ा निचले स्तर पर आकर 570 रुपये रख सकते हैं।" उन्होंने यह भी सलाह दिया है कि अगर इस स्टॉक की कीमत 600 रुपये से नीचे आती है, तो इसे और जोड़ा सकता है।

Trendlyne के मुताबिक, आशीष कचौलिया ने इस कंपनी में निवेश किया हुआ है। हालांकि उनकी हिस्सेदारी 1 पर्सेंट से कम है। NSE पर दोपहर करीब 2:30 बजे, Apollo Pipes Ltd के शेयर 5.64 पर्सेंट की तेजी के साथ 616.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।