ICICI Securities इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक में है खरीद की सलाह, जानिए क्या है वजह?

इस स्पेशिलिटी केमिकल स्टॉक Gujarat Fluoro ने पिछले 6 महीने में 142 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जबकि इस साल अब तक इसने 289 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि GFL भारत में फ्लोरोपॉलिमर बनाने वाली अकेली कंपनी है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मल्टीबैगर स्टॉक Gujarat Fluorochemicals (GFL) के कवरेज की शुरुआत Buy ऱेटिंग के साथ की है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का मानना है कि GFL, फ्लोरोपॉलिर्मस (fluoropolymers) के कारोबार में मजबूत पेठ की वजह से काफी बेहतर स्थिति में है। नई तकनीक की बैटरियों, सोलर पैनल और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए फ्लोरोपॉलिर्मस के मांग में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसका फायदा कंपनी को देखने को मिलेगा।

बताते चलें कि इस स्पेशिलिटी केमिकल स्टॉक Gujarat Fluoro ने पिछले 6 महीने में 142 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जबकि इस साल अब तक इसने 289 फीसदी का रिटर्न दिया है। आईसीआईआईसीआई सिक्योरिटीज को इस स्टॉक में और बढ़त की उम्मीद नजर आ रही है। आईसीआईआईसीआई सिक्योरिटी ने कंपनी के बेहतर आउटलुक को देखते हुए इसमें 3,086 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

JMC Projects को मिला 1,795 करोड़ रुपये का ऑर्डर , 16% भागा शेयर


ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि GFL भारत में फ्लोरोपॉलिमर बनाने वाली अकेली कंपनी है। इसके अलावा यह चाइना से बाहर की थोड़ी सी कंपनियों में है जो फ्लोरोपॉलिमर का एक बड़ा पोर्टफोलियो रखती है।

आईसीआईआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में यह भी कहा है कि स्पेशियलिटी फ्लोरोपॉलिर्मस के क्षेत्र में चाइनीस कंपनियों का सीमित ग्लोबल प्रेजेंस है। इसके साथ ही यूरोप और जापान की कंपनियां भी इस केमिकल के उत्पादन को बढ़ाने पर फोकस नहीं कर रही है। वहीं GFL अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ ही अपनी सप्लाई चेन भी दुरुस्त करने पर फोकस कर रही है जिसका आगे कंपनी को फायदा मिलता नजर आएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 02, 2021 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।