Credit Cards

Asian Markets: नए शिखर पर ग्लोबल इंडेक्स, एशियाई में भी जोश, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में तेजी

Global market : ब्याज दरों में आगे भी कटौती होने की उम्मीद के चलते इक्विटी बाजारों में जोश बना हुआ है। अर्थव्यवस्था की स्थिति और रोजगार बाजार के हालात से भी दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। गुरुवार को आए आंकड़ों से पता चला है कि बेरोज़गारी के दावों में लगभग चार सालों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई है। लेकिन ये आंकड़ें अभी भी संतोषजनक नहीं है

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबारी सत्र में एसएंडपी 500, नैस्डैक 100, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और रसेल 2000 स्मॉल-कैप इंडेक्स,सभी नवंबर 2021 के बाद पहली बार नए शिखर पर बंद हुए

Asian Markets : अमेरिकी और ग्लोबल इक्विटी बेंचमार्क के नए शिखर पर पहुंचने के बाद एशियाई शेयर बाजार इंट्राडे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती से बाजार में मजबूती आई है। आज 19 सितंबर के कारोबारी सत्र में जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार बढ़त के साथ खुले। वहीं, दक्षिण कोरिया में कोई खास गिरावट नहीं आई।

कल के कारोबारी सत्र में एसएंडपी 500, नैस्डैक 100, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और रसेल 2000 स्मॉल-कैप इंडेक्स,सभी नवंबर 2021 के बाद पहली बार नए शिखर पर बंद हुए। ग्लोबल शेयरों का एक एमएससीआई इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। ये जोखिम उठाने की क्षमता में मज़बूती का संकेत है। जापान में रिटेल महंगाई में अचानक कमी आने के बाद येन स्थिर रहा। बैंक ऑफ जापान शुक्रवार को ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा।

ब्याज दरों में आगे भी कटौती होने की उम्मीद के चलते इक्विटी बाजारों में जोश बना हुआ है। अर्थव्यवस्था की स्थिति और रोजगार बाजार के हालात से भी दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। गुरुवार को आए आंकड़ों से पता चला है कि बेरोज़गारी के दावों में लगभग चार सालों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई है। लेकिन ये आंकड़ें अभी भी संतोषजनक नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए दरों में और कटौती की जा सकती है।


एशियाई बाजारों की चाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 47.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 45,627.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में सपाट कामकाज हो रहा है। ताइवान का बाजार 0.30 फीसदी गिरकर 25,691.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 26,566.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 3,828.88 के स्तर पर दिख रहा है।

 

Trade setup for today : 25500 के ऊपर की क्लोजिंग निफ्टी के लिए खोलेगी 25669 पर स्थित जून के हाई का रास्ता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।