Credit Cards

JMC Projects को मिला 1,795 करोड़ रुपये का ऑर्डर , 16% भागा शेयर

JMC Projects (India) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 16 फीसदी तक भागे। कंपनी ने 1,795 करोड़ रुपये के ने ऑर्डर हासिल किए है।

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के प्रबंधन ने यह भी बताया है कि कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक इस वित्त वर्ष में 9,750 करोड़ रुपये का लेवल पार कर चुकी है।

JMC Projects (India) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 16 फीसदी तक भागे। कंपनी ने 1,795 करोड़ रुपये के ने ऑर्डर हासिल किए है। इसमें से 1,085 करोड़ रुपये के वाटर सप्लाई से जुड़े हुए है और 710 करोड़ रुपये के ऑर्डर B&F प्रोजेक्ट से जुड़े है।

JMC Projects के सीईओ एसके त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा है कि कंपनी के वाटर और B&F सेगमेंट को मिले इन ऑर्डरों से हम काफी उत्साहित महसूस कर रहे है। इन नए ऑर्डरों से हमें हाई ग्रोथ बिजनेस वाले इस कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इन चुनौती पूर्ण स्थितियों में मिले इन ऑर्डरों से हमें अपने क्लाइंट बेस के डायवर्सिफेकशन में सहायता मिलेगी। इसके अलावा वर्तमान बड़े ग्राहकों से भी हमें नए ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा हम कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से जुड़े जोखिम को इन करारों से जुड़े खास प्रावधानों के जरिए पास थ्रु भी कर सकेंगे।


NDTV के शेयरों में दिखा 5% का उछाल, जानिए वजह?

कंपनी के प्रबंधन ने यह भी बताया है कि कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक इस वित्त वर्ष में 9,750 करोड़ रुपये का लेवल पार कर चुकी है। आगे आनेवाली तिमाहियों मे भी ग्रोथ का क्रम जारी रहने की उम्मीद है।

फिलहाल 12. 45 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 9.00 रुपये (9.84%) की बढ़त के साथ 100.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस स्टॉक ने 30 जुलाई 2021 को 130 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 22 दिसबंर 2020 को इस स्टॉक ने अपना 57 रुपये का 52 वीक लो छुआ था। वर्तमान में यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 20 फीसदी नीचे और 52 वीक लो से 82.46 फीसदी नीचे नजर आ रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।